26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL ने लॉन्च की पहली Satellite-to-Device सर्विस, बिना नेटवर्क के होंगे कॉल-मैसेज

BSNL ने भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है। इस सर्विस के जरिए आप बिना नेटवर्क अपने दोस्तों व परिवारवालों को कॉल-मैसेज कर सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Nov 14, 2024, 01:27 PM IST

BSNL (10)

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत में Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। हाल ही में कंपनी ने IMC 2024 (India Mobile Congress) के दौरान अपनी इस नई सर्विस का ऐलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली इसे अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल ने कैलिफोर्निया बेस्ड Viasat कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस सर्विस का उद्देश्य यूजर्स को बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करना है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Satellite-to-Device सर्विस

Indian Department of Telecommunications (DoT) ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर ऐलान किया है कि BSNL ने भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के साथ बीएसएनएल यूजर्स को रिमोट एरिया व बिना नेटवर्क वाली जगहों पर नेटवर्क प्रोवाइड करना है। इस सर्विस का ऐलान करते हुए डीओटी ने एक छोटी वीडियो भी शेयर की है, जिसमें सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस की झलक दिखाई गई है।


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी इलाके में एक यात्री ट्रैक कर रहा है और उसके फोन में अचानक ही नेटवर्क चला गया है। ऐसी स्थिति में उस यात्री की मदद करती है बीएसएनएल की सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस। इस सर्विस के जरिए अपने दोस्तों व परिवारवालों से कनेक्ट कर पाता है। यह सर्विस पहाड़ों में, जगलों में व रिमोट एरिया में आपको नेटवर्क प्रोवाइड करेगा।

आपको बता दें, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका डिवाइस सैटेलाइट-टू-डिवाइस सपोर्ट के साथ आना जरूरी है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि आज के समय में ज्यादातर कंपनियां अपने स्मार्टफोन में यह फीचर प्रोवाइड कर रही हैं। सबसे पहले Apple कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के साथ इस फीचर को मार्केट में पेश किया था।

TRENDING NOW

इससे पहले BSNL कंपनी ने IMC 2024 (India Mobile Congress) के दौरान इस सर्विस को पेश किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इस सर्विस के तहत टू-वे मैसेजिंग सर्विस की झलक दिखाई थी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language