comscore

BSNL यूजर्स अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, ये नई सर्विस हुई लॉन्च

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा लॉन्च की है, जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। आइए जानते हैं क्या है ये सर्विस और कैसे काम करती है....

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BSNL लाया Silver Jubilee स्पेशल प्लान, डेली 2.5GB डेटा-Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब BSNL यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी नई VoWiFi (वॉइस ओवर वाई-फाई) सेवा लॉन्च की है, जिसके जरिए यूजर्स Wi-Fi या ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करके कॉल कर पाएंगे। यह सेवा फिलहाल देश के दक्षिण और पश्चिम जोन में शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे भारत में शुरू किया जाएगा, खास बात यह है कि यह सुविधा सभी BSNL ग्राहकों के लिए पूरी तरह मुफ्त होगी।

BSNL ने 4G नेटवर्क और eSIM में क्या नए कदम उठाए हैं?

BSNL ने हाल ही में देशभर में अपना 4G नेटवर्क भी तेजी से विस्तार किया है। कंपनी ने अब तक एक लाख से ज्यादा मोबाइल टावर लगा दिए हैं और लगभग 97,500 नए टावर लगाने की योजना है। 2 अक्टूबर को Department of Telecommunications (DoT) के सचिव नीरज मित्तल द्वारा इस नई सेवा का सॉफ्ट लॉन्च किया गया। यह लॉन्च BSNL के 25वें वर्षगांठ के मौके पर हुआ, जिससे कंपनी ने एक और बड़ा कदम तकनीकी सुधार की दिशा में उठाया है। साथ ही BSNL ने मुंबई में अपने 4G और eSIM सर्विस की भी शुरुआत की है, जबकि इससे पहले यह सेवा तमिलनाडु में शुरू की गई थी।

VoWiFi सेवा कैसे काम करेगी?

इस नई सुविधा के तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन से कॉल करने के लिए मोबाइल नेटवर्क की बजाय Wi-Fi या ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करेंगे। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो घर के अंदर या बेकार नेटवर्क वाले क्षेत्रों में रहते हैं। वॉइस कॉल की क्वालिटी भी पहले से बेहतर और साफ होगी। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास ऐसा स्मार्टफोन होगा चाहिए जो VoWiFi को सपोर्ट करता हो। आजकर ज्यादातर नए Android और iPhone मॉडल्स में यह ऑप्शन पहले से मौजूद होता है, जिसे सेटिंग्स में आसानी से एक्टिव किया जा सकता है।

क्या यह सेवा मुफ्त है और इससे BSNL को क्या फायदा होगा?

BSNL की यह सुविधा पूरी तरह फ्री है, यानी यूजर्स को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। इस कदम से BSNL अब निजी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vodafone-Idea की बराबरी में आ गया है, जो पहले से Wi-Fi कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं। यह सेवा BSNL के ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क एक्सपीरियंस देगी और कंपनी की विश्वसनीयता को और मजबूत करेगी। आने वाले समय में BSNL के VoWiFi और 4G नेटवर्क का विस्तार देश के हर कोने में होने से ग्राहकों को और बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव भी मिलेगा।