
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2024, 05:48 PM (IST)
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) भारत में 4G लॉन्च को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने लोगो का रंग-रूप बदल दिया है। नए लोगो के साथ-साथ कंपनी ने अपनी टैगलाइन को भी बदल दिया है। इन सब के अलावा, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 7 नई सर्विस भी शुरू की है, जिसके जरिए उनके यूजर एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। आइए जानते हैं इन सब से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL कंपनी ने आज 22 अक्टूबर 2024 को अपना नया लोगो (Logo) लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल का पुराना लोगो ग्रे रंग के सर्कलर के साथ आता था, जिसके आस पास लाल व नीले रंग के एरो बने थे। वहीं, इसके साथ नीले रंग में BSNL टेक्स्ट के साथ Connecting India की टैगलाइन देखने को मिलती है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
#NewProfilePic pic.twitter.com/VGdJgCXabE
और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 22, 2024
वहीं, अब यह लोगो पूरी तरह से बदल दिया गया है। नए लोगो का रूख करें, तो इसमें ग्रे सर्कल को अब भगवा रंग में रंग दिया गया है। इसके साथ नीले और लाल रंग के एरो को सफेद और हरा रंग दिया गया है।
टैगलाइन की बात करें, तो Connecting India को अब Connecting Bharat में बदल दिया गया है।
BSNL Wifi Roaming- कंपनी ने पहली बार रोमिंग के लिए म Wifi सर्विस की शुरूआत की है, जिसके जरिए ग्राहकों को शानदार नेटवर्स एक्सेस मिलेगा। BSNL IFTV के तहत फाइबर बेस्ड लाइव टीवी सर्विस की शुरुआत की गई है, जो कि 500 से ज्यादा प्रीमियम चैनल्स ऑफर करेगा। Any Time SIM (ATS) Kiosks- भारत में पहली बार Kiosks नाम की सर्विस शुरू की गई है, जो कि ATM जैसा होगा जिसके जरिए यूजर्स को सिम खरीदने, KYC कराने जैसे काम कर सकेगी।
Direct to Device service- भारत में पहली बार सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। इसके जरिए नेटवर्स न होने पर भी डिवाइस को सीधे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। Spam Free Network- भारत में स्पैम कॉल व मैसेज से निपटने के लिए BSNL ने Spam Free Network की शुरुआत की है, जो कि स्पैम कॉल की रियल टाइम जानकारी प्रोवाइड करेगा।