Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2025, 10:28 AM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर BReX चैटबॉट लॉन्च किया है। इस डिजिटल टूल की खूबी है कि यह खुद ब खुद यूजर के एक्टिव प्लान को ट्रैक करके उससे जुड़ी जानकारी बताता है। साथ ही, यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर प्लान्स व वाउचर का सुझाव देता है। कंपनी का कहना है कि यह रिचार्ज-फोक्स्ड चैटबॉट है। इसे यूजर्स के लिए लाया गया है। इसका इंटरफेस बहुत सरल है। इस पर किसी भी प्लान को आसानी से खोजा जा सकता है। और पढें: BSNL ने फिर बढ़ाई यूजर्स की टेंशन, अब 99 रुपये की वैलिडिटी हुई कम
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के मुताबिक, BReX चैटबॉक्स बहुत स्पेशल है। इसका इंटरफेस बहुत सरल है। इससे यूजर्स आसानी से नेविगेट करके प्लान खोज सकते हैं और अन्य जानकारी ले सकते हैं। इसमें स्मार्ट Automation तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इससे यह आपके प्लान की मौजूदा स्थिति के बारे में बताता है। साथ ही, आपकी जरूरत को मॉनिटर करके अच्छे प्लान्स व वाउचर भी बताता है। और पढें: BSNL यूजर्स को फिर लगा झटका, 107 प्लान की वैलिडिटी हुई कम
इस चैटबॉट का डिजाइन अन्य टेलीकॉम सेल्फ-केयर ऐप की तुलना में बहुत सिंपल व यूजर फ्रेंडली है। इसमें बेकार के बैनर, मेन्यू और विज्ञापन को जगह नहीं दी गई है। इससे प्लान को सर्च करना बहुत आसान हो जाएगा। यूजर्स को एक ही जगह सारी जानकारी मिल जाएगी। और पढें: BSNL का 99 रुपये का सीक्रेट प्लान, 15 दिन चलेगा
बीएसएनएल के पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स दोनों ही chatbot.bsnl.co.in पर जाकर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि प्लान सर्च करने के लिए लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले महीने सीनियर सिटीजन्स के लिए Samman Plan लॉन्च किया था। इस प्लान का प्राइस 1812 रुपये थी। इसके तहत 365 दिन यानी 1 साल की वैधता दी जा रही थी। इसमें रोज 2जीबी डेटा और 100 SMS फ्री दिए जा रहे थे। इसमें बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही थी। इसके अलावा, सम्मान प्लान में BiTV का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा था। अब यह प्लान बंद हो चुका है।