
BSNL 5G: लकोप्रिय टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स जल्द 5G सर्विस का यूज कर पाएंगे। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए BSNL यूजर्स का चल रहा लंबा इंतजार आखिरकार जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी अपना 5G नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। BSNL ने देश के प्रमुख स्थानों पर 5G टावर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
BSNL ने हाल ही में 5G नेटवर्क के लिए 1,876 टावर साइट्स इंस्टॉल करने की योजना पेश की है। इस प्रोजक्ट के लिए कंपनी ने टेंडर का काम भी शुरू कर दिया है। इन टावरों को लगाने में रुचि रखने वाली कंपनियों को 22 नवंबर, 2024 तक अपनी-अपनी बोलियां जमा करनी होंगी। साथ ही, 50 लाख रुपये ताकि की राशि जमा करनी होगी। जहां एक तरफ एयरटेल और जियो जैसे कंपनियों के यूजर्स काफी समय से 5G सर्विस का यूज कर रहे हैं। वहां, BSNL यूजर्स के लिए 5G सर्विस जल्द शुरू होने की खबर काफी अच्छी है।
BSNL सबसे पहले दिल्ली में 5G सर्विस शुरू करने की योजना में है, जिसकी शुरुआत मिंटो रोड, चाणक्यपुरी और कॉनॉट प्लेस जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होगी। अगले साल मकर संक्रांति के आसपास इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। कंपनी हाई-स्पीड 5G कनेक्टिविटी देने के लिए OEMs के साथ साझेदारी करने के लिए कह रही है।
शुरुआत में 5G कोर नेटवर्क को 1 लाख रजिस्टर्ड ग्राहकों कोस सपोर्ट करेगा। पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी का लक्ष्य अपने 5G नेटवर्क के साथ अभिनव मोबाइल ब्रॉडबैंड (eMBB), वॉयस, वीडियो, डेटा और एसएमएस, uRLLC और बड़े पैमाने पर मशीन प्रकार संचार (MTC) सेवाएं और नेटवर्क स्लाइसिंग देना है।
इस योजना को तेजी से लागू करने के लिए BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईटीआई लिमिटेड के साथ लगभग 19,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ साझेदारी की है। बता दें कि बीएसएनएल के मौजूदा 4जी टावरों को 5जी में आसानी से बदलने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अगली जेनरेशन की कनेक्टिविटी में बदलाव की स्पीड और तेज हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language