comscore
News

BSNL 4G दिसंबर में हो जाएगा 5G में अपग्रेड, अगले दो हफ्ते में लाइव होंगी 200 साइट्स

BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अगले दो हफ्तों में 200 साइट्स लाइव करने वाली है और 4G नेटवर्क को साल के अंत में 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

Highlights

  • BSNL यूजर्स दिसंबर में यूज कर पाएंगे 5G नेटवर्क।
  • कंपनी अगले दो हफ्तों में लाइव करेगा 200 साइट्स।
  • हाल में चारधाम में 2,00,000वीं 5G साइट इंस्टॉल की गई है।
BSNL


BSNL ने 4G नेटवर्क सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि BSNL ने 200 साइटों के साथ 4G नेटवर्क रोल आउट करना शुरू कर दिया है और तीन महीने की टेस्टिंग के बाद यह प्रति दिन औसतन 200 साइटों के लिए लॉन्च किया जाएगा। मंत्री के अनुसार, नवंबर-दिसंबर तक BSNL 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा। आइये, अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - BSNL लाया नया Cinemaplus OTT पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेंगे SonyLIV, Disney+ Hotstar जैसे कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन

BSNL रोल आउट कर रहा 4G नेटवर्क

Gadgets 360 की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वैष्णव का कहना है कि 4G-5G टेलीकॉम स्टैक  भारत में डेवलप हो गया है। स्टैक डेवलपमेंट बीएसएनएल के साथ शुरू हुआ। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों की स्थापना की गई है और आगे आने वाले ज्यादा से ज्यादा दो हफ्तों के भीतर यह लाइव हो जाएगा। Also Read - 455 दिन की वैलिडिटी वाला BSNL का यह है धाकड़ प्लान, डेली 3GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL ने 1.23 लाख से अधिक साइटों वाले 4G नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस परचेस ऑर्डर दिया है। Also Read - BSNL का जबरा प्लान, 600GB डेटा के साथ OTT बेनेफिट्स और सालभर की वैलिडिटी

एक दिन में लाइव होंगी 200 साइट्स

वैष्णव का कहना है कि BSNL जिस रफ्तार से डेवलपमेंट करेगा, आप देखकर हैरान रह जाएंगे। तीन महीने तक टेस्टिंग करने के बाद वे एक दिन में 200 साइट्स करेंगे। यह वह औसत है, जिस पर वे आगे बढ़ेंगे। BSNL का नेटवर्क शुरुआत में 4G की तरह काम करेगा। बहुत जल्द नवंबर-दिसंबर के आसपास एक बहुत ही छोटे सॉफ्टवेयर समायोजन के साथ यह 5G बन जाएगा।

चारधाम में लाइव हुई 5G साइट

आज व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5G साइट एक्टिव हो रही है। दुनिया हैरान है। वैष्णव ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि चारधाम में 2,00,000वीं 5G साइट इंस्टॉल की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत 5G में दुनिया के साथ खड़ा रहेगा और 6G में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर हस्ताक्षर किए जाते थे।

बता दें कि 1 अक्टूबर को प्रधान मंत्री द्वारा सेवा शुरू करने के 5 महीने के भीतर पहली 1 लाख 5G साइटों को शुरू किया गया था। अगले 1 लाख साइटों को तीन महीने में रोल आउट कर दिया गया है।

  • Published Date: May 25, 2023 11:29 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.