comscore

BSNL 4G Launched: PM Modi ने भारत में लॉन्च की स्वदेशी 4जी सर्विस, यूजर्स को मिलेगी बेहतर नेटवर्क कवरेज

BSNL 4G Launched: BSNL यूजर्स के लिए 4G सर्विस लॉन्च हो गई है। इस सेवा से खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने पर्दा उठाया है। सबसे अच्छी बात यह है कि 4जी को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2025, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL 4G Launched: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानी 27 सितंबर को बीएसएनएल की 4जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस नेटवर्क का सपोर्ट देश में मौजूद 98,000 साइट्स को मिलना शुरू हो गया है। इससे अब बीएसएनएल के यूजर्स 4जी सेवा का उपयोग कर पाएंगे। इस सर्विस को स्वदेशी टेक्नोलॉजी के माध्यम से तैयार किया गया है। इसके साथ अब भारत उन देशों की सूची में शुमार हो गया है, जहां स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर 4जी नेटवर्क काम करता है। इनमें स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया शामिल है। news और पढें: BSNL यूजर्स के लिए आया नया रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2.5GB डेटा

भारत में तैयार हुई सर्विस

केंद्र सरकार के मुताबिक, BSNL 4G सर्विस को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। अब देश में ही 4जी से लैस सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बनाए जाएंगे। ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे। इस नेटवर्क को डेवलप करने में 37,000 करोड़ का खर्च आया है। इस कदम से आत्मनिर्भर भारत कैंपेन को बढ़ावा मिलेगा। news और पढें: BSNL का मात्र 99 रुपये का प्लान, मिलेगी 15 दिन की वैलिडिटी और...

इन कंपनियों ने की मदद

4जी नेटवर्क को बनाने, रोलआउट और इंटिग्रेट करने में टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS का अहम हाथ रहा है। वहीं, इस सेवा के रेडियो एक्सेस को तैयार करने के लिए तेजस नेटवर्क की मदद ली गई है।

बढ़ सकता है यूजरबेस

माना जा रहा है कि 4जी सेवा आने से बीएसएनएल का यूजरबेस बढ़ सकता है, क्योंकि अब यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें अच्छे नेटवर्क के लिए प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से नहीं जुड़ना पड़ेगा।

6G का रोडमैप हुआ तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL की 4G सर्विस को लॉन्च करने के साथ 6G नेटवर्क को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि देश में 6जी का रोडमैप तैयार हो गया है। 2030 तक इस सर्विस को देशभर में लॉन्च करने की संभावना है। इससे यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट यूज कर पाएंगे। इसके सेवा के साथ भारत 6जी नेटवर्क वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।