comscore

Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, जानें कीमत

Boat Valour Ring 1 को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें कई हेल्थ व फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें रिंग की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 08:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की नई स्मार्ट रिंग है, जो कि कई हेल्थ व फिटनेस फीचर्स प्रोवाइड करती है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस रिंग में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 tracking, sleep analysis और stress insights जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें एक्टिविटी ट्रैकर व मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, रिंग सिंगल चार्ज पर लंबी बैटरी लाइफ भी प्रोवाइड करती है। यहां जानें रिंग की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

Boat Valour Ring 1 Price in India, Availability

कंपनी ने Boat Valour Ring 1 को 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस रिंग को आप Amazon, Flipkart व साइट के जरिए खरीद सकेंगे। साथ ही इस रिंग में Carbon Black मैट फिनिश मिलता है। कंपनी ने इस रिंग में 7 से 12 तक के साइज पेश किए हैं। news और पढें: Best bhai dooj gift ideas under 2000: Smartwatch से लेकर Headphone तक, 2000 से कम में बहन को भाई दूज पर दें ये खास तोहफे

कंपनी रिंग के लिए साइजिंग किट भी प्रोवाइड करती है, जिसके जरिए यूजर्स रिंग को ऑर्डर करने से पहले अपनी उंगलियों का साइज नाप सकते हैं। इसके अलावा, Boat यूजर्स को रिंग खरीदने के साथ हेल्थ बेनेफिट पैकेज का भी एक्सेस देता है। news और पढें: Free Fire Max में आया Rowing Emotes इवेंट, सस्ते में करें Boat Race Aura इमोट अनलॉक

Boat Valour Ring 1 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Boat Valour Ring 1 को फिटनेस ट्रैकर की तरह डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इनमें लाइटवेट Titanium Frame दिया है, जो कि इसे काफी हल्की बनाती है। इस रिंग का वजह सिर्फ 6 ग्राम है। यह रिंग खासतौर पर उन ग्राहकों के काम आने वाली है, जो कि फिटनेस ट्रैक करने के लिए स्मार्टवॉच पहनना नहीं चाह रहे। इसके अलावा, जो यूजर्स हेल्थ ट्रैक करने के लिए स्क्रीन नहीं देखना चाहते, तो भी यह रिंग उनके काम आने वाली है।

इस रिंग में 24×7 हार्ट रेट 24×7 heart rate monitoring, Heart Rate Variability (HRV) insights, SpO2 tracking, step और Activity tracking, skin temperature monitoring, stress tracking व VO2 Max जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 40 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिसमें Strength Training, Running, Cycling और Walking आदि शामिल है। सिगंल चार्ज पर यह रिंग 15 दिन तक की यूसेज देती है। इसमें USB Type-C dock के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने पर 90 मिनट लगते हैं।