Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 06:28 PM (IST)
boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली AI Health स्मार्टवॉच है, जो कि यूजर्स के लिए इन-बिल्ट एआई कोच लेकर आती है। इस वॉच में आपको हेल्थ व लाइफस्टाइल ट्रेकिंग जैसे फिटनेस टूल्स मिलत हैं। इसके अलावा, यह वॉच आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर आपके लिए पर्सनलाइज्ड गाइडलाइन्स प्रोवाइड करती है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो वॉच में आपको 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह S1 प्रोसेसर के साथ आती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Best bhai dooj gift ideas under 2000: Smartwatch से लेकर Headphone तक, 2000 से कम में बहन को भाई दूज पर दें ये खास तोहफे
कंपनी ने boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच को 3,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके अलावा, वॉच के Steel Black, Magnetic Blue, Fusion Blue और Cocoa Brown की कीमत 3,799 रुपये है। वॉच की सेल आज से Amazon, Flipkart व कंपनी की साइट पर शुरू हो रही है। और पढें: Free Fire Max में आया Rowing Emotes इवेंट, सस्ते में करें Boat Race Aura इमोट अनलॉक
फीचर्स की बात करें, तो boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में S1 प्रोसेसर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी की पहली AI Health स्मार्टवॉच है, जिसमें फिटनेस, हेल्थ व लाइफस्टाइल के लिए एआई टूल्स मिलते हैं। इस वॉच में AI कोच मिलता है, जो कि आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर आपके लिए गाइडनेंस प्रोवाइड करता है। और पढें: Disco Ball के साथ आया धांसू स्पीकर, 6 घंटे चलेगी बैटरी
वॉच में मॉर्निंग नोटिफिकेशन मिलता है, जिसमें यूजर्स की डेली एक्टिविटी व स्लिप क्वालिटी की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, एआई नोटिफिकेशन यूजर्स को वर्कआउट, हाइड्रेशन व गोल आदि भी रिमांड करती है। आपकी डेली एक्टिविटी के आधार पर वॉच आपके लिए कस्टम प्लान्स भी प्रोवाइड करती है। हेल्थ की बात करें, तो वॉच में हार्ट रेट SpO₂, stress, और sleep सेंसर्स मिलते हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP69 रेटिंग दी गई है।