boAt Chrome Endeavour: देसी कंपनी लाई AI Health कोच वाली पहली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

BoAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच में इन-बिल्ट AI हेल्थ कोच मिलता है। यहां जानें वॉच की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 06:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली AI Health स्मार्टवॉच है, जो कि यूजर्स के लिए इन-बिल्ट एआई कोच लेकर आती है। इस वॉच में आपको हेल्थ व लाइफस्टाइल ट्रेकिंग जैसे फिटनेस टूल्स मिलत हैं। इसके अलावा, यह वॉच आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर आपके लिए पर्सनलाइज्ड गाइडलाइन्स प्रोवाइड करती है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो वॉच में आपको 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह S1 प्रोसेसर के साथ आती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: पार्टी में धमाल मचाने आ गए boAt Stone Arc, जानें कीमत

boAt Chrome Endeavour smartwatch Pricing and Availability

कंपनी ने boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच को 3,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके अलावा, वॉच के Steel Black, Magnetic Blue, Fusion Blue और Cocoa Brown की कीमत 3,799 रुपये है। वॉच की सेल आज से Amazon, Flipkart व कंपनी की साइट पर शुरू हो रही है। news और पढें: Best Gadgets for Raksha Bandhan Gifts: राखी पर बहन को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, कीमत 999 रुपये से शुरू

boAt Chrome Endeavour smartwatch Specifications

फीचर्स की बात करें, तो boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में S1 प्रोसेसर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी की पहली AI Health स्मार्टवॉच है, जिसमें फिटनेस, हेल्थ व लाइफस्टाइल के लिए एआई टूल्स मिलते हैं। इस वॉच में AI कोच मिलता है, जो कि आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर आपके लिए गाइडनेंस प्रोवाइड करता है।

वॉच में मॉर्निंग नोटिफिकेशन मिलता है, जिसमें यूजर्स की डेली एक्टिविटी व स्लिप क्वालिटी की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, एआई नोटिफिकेशन यूजर्स को वर्कआउट, हाइड्रेशन व गोल आदि भी रिमांड करती है। आपकी डेली एक्टिविटी के आधार पर वॉच आपके लिए कस्टम प्लान्स भी प्रोवाइड करती है। हेल्थ की बात करें, तो वॉच में हार्ट रेट SpO₂, stress, और sleep सेंसर्स मिलते हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP69 रेटिंग दी गई है।