comscore

Blaupunkt Mini QD टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज और 108W स्पीकर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Blaupunkt Mini QD TVs भारत में लॉन्च हो गए है। इन टीवी में आपको 65 इंच और 75 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलते हैं। यहां जानें टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 26, 2025, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Blaupunkt Mini QD TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी की पहली mini-LED TV सीरीज है, जिसमें अभी कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच के दो स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन स्मार्ट टीवी में आपको अल्ट्रा-ब्राइट विजुअल्स व तगड़ी साउंड क्वालिटी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्ट टीवी को प्रीमियम व्यूविंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Blaupunkt SigmaQ और JioTele OS टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Blaupunkt Mini QD TV Price in India and availability

कंपनी ने Blaupunkt Mini QD TV के 65 इंच मॉडल को 94,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है। इस टीवी की सेल Flipkart पर 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए टीवी पर अलग से 10 प्रतिशत तक के ऑफ भी मिलेंगे। news और पढें: Blaupunkt QLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 10999 रुपये से शुरू

Blaupunkt Mini QD TV key specifications and features

फीचर्स की बात करें, तो Blaupunkt Mini QD TV में दो स्क्रीन साइज मिलते हैं। इसमें 65 इंच और 75 इंच के साइज मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये टीवी आपके घर में थिएटर वाला अनुभव प्रदान करेंगे। इन टीवी में Mini QD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि शार्प डिटेल्स, वाइब्रेंट कलर्स व 1500 Nits तक की ब्राइटनेस प्रोवाइड करेंगे। इन टीवी में 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इसके साथ इसमें Dolby Vision, HDR10 और HLG आदि तक का सपोर्ट मौजूद है। news और पढें: Best Headphones under 1500: घर में DJ वाला मजा देंगे ये हेडफोन्स, 1500 से भी कम में खरीदने का मौका

सिर्फ व्यूविंग एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि ये टीवी आपको तगड़ी साउंड क्वालिटी भी देने वाले हैं। कंपनी ने दोनों ही टीवी में 108W Dolby Atmos सर्टिफाइड स्पीकर सिस्टम दिया है, जिसमें 6 ड्राइवर्स औप 2 सबवूफर मौजूद है। गेमर्स के लिए इन टीवी में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ इनमें MEMC, ALLM व VRR सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और Apple AirPlay सपोर्ट दिया गया है। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके लिए टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मौजूद है।