
NBSL (NPCI BHIM Services) ने BHIM 3.O लॉन्च कर दिया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है। नए फीचर्स यूजर्स, बिजनेस और बैंक के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएंगे। साल 2016 में लॉन्च होने के बाद Bharat Interface for Money (BHIM) का यह तीसरा सबसे बड़ा अपग्रेड है। इसका फोकस यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने, एक्सेस और फाइनेंसियल मैनेजमेंट टूल को बेहतर बनाने पर है। आइये, BHIM 3.O के नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
NPCI ने घोषणा की है कि अब पेमेंट 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यूजर्स के नई नए फीचर्स आए हैं।
Experience the new BHIM App : https://t.co/F7xpVXaLK3 https://t.co/2eYzPWxWxY
— BHIM (@NPCI_BHIM) March 26, 2025
यूजर्स अब किराए, खाने या ग्रुप खरीददारी जैसे शेयर पेमेंट के लिए दोस्तों और परिवार के साथ बिलों को बांट सकते हैं। भुगतान तुरंत निपटाए जाते हैं। अब आपको अलग से खुद हिसाब लगाने की जरूरत नहीं होगी कि किसको कितने रुपये देने हैं।
यूजर्स परिवार के सदस्यों को शामिल कर सकते हैं, शेयर रिए गए खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और स्पेसिफिक पेमेंट असाइन कर सकते हैं। इससे परिवारों को फाइनेंस मैनेज करने में काफी मदद मिलगी।
एक नया डैशबोर्ड खर्चों का डिटेल में मंथली विवरण देता है। यह उन्हें आसान बजट बनाने में मदद करेगा।
ऐप यूजर्स को कई दिनों से पड़े बिलों, UPI लाइट एक्टिवेशन और कम लाइट बेलेंस राशि के बारे में याद दिलाता है। यह सुनिश्चित करता है कि वे फाइनेंसियल कामों पर अपडेट रहें।
व्यापारी अब इन-ऐप पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं, जिससे ऑनलाइन लेनदेन में होने वाली परेशानी कम हो जाएगी। ग्राहक थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर स्विच किए बिना सीधे एप के अंदर पेमेंट कर सकते हैं। एनपीसीआई के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि 3.O के साथ वे अधिक समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर एक और कदम बढ़ा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BHIM 3.O को फेज में रोल आउट किया जाएगा। अप्रैल, 2025 को यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language