
Android यूजर्स को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल, हाल ही में McAfee की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कुछ ऐसे ऐप्स को चिन्हित किया गया है, जो मोबाइल यूजर्स की मर्जी के बिना उनके डिवाइस में एक खतरनाक काम कर रहे थे। यह ऐप्स मोबाइल में सीक्रेट तरीके विज्ञापन चला रहे थे और यह विज्ञापन पर भी नजर नहीं आते हैं। साइबर सिक्योरिटी के मुताबिक, उसने करीब ऐसे 38 ऐप्स को चिन्हित किया गया है और ये ऐप्स करीब 35 मिलियन यूजर्स के इंस्टॉल नजर आए।
ये सभी ऐप्स दावा करते हैं कि वह Minecraft प्रोवाइड कराएंगे, जो एक गेमिंग एक्सपीरियंस है। Minecraft एक लोकप्रिय वीडियो गेम का टाइटल है, जो मुख्यत कंसोल और पीसी में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह पेड मोबाइल गेम वर्जन में मिलता है। ऐसे में ये ऐप्स इस फीचर को मुफ्त में देने का वादा करते हैं।
McAfee ने Block Box Master Diamond game का विश्लेषण किया है। इस दौरान खुलासा किया है कि यह अलग-अलग डोमेन से मिलने वाले विज्ञापन को संदिग्ध रूप से डिलिवर कर रहा है। ऐसे में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिसर्च में बताया है कि इन ऐप्स की वजह से मोबाइल डिवाइस स्लो हो जाता है। साथ ही यह गेम डेलवलर को ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने में मदद करता है। इसकी वजह से न सिर्फ यूजर्स का बैटरी बैकअप प्रभावित होता है, बल्कि बैक ग्राउंड में कई ऐप्स काम करते हैं।
हालांकि गूगल प्ले स्टोर की तरफ से लगातार कुछ ऐप्स को रिमूव कर दिया जाता है, लेकिन सभी ऐप्स को एक साथ हटाना काफी मुश्किल होता है। अगर यह ऐप्स आपके डिवाइस में काम कर रहे हैं, तो यूजर्स उन्हें डिवाइस से अनइंस्टॉल कर सकते हैं। यह ऐप्स यूजर्स के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं तो हमारी सलाह है कि इन्हें जल्द से जल्द डिलीट कर दिया जाए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language