comscore

ASUS Zenbook S16 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स

ASUS Zenbook S16 की इंडिया लॉन्च डेट रिवील हो गई है। यह लैपटॉप कई फीचर्स के साथ Amazon पर लिस्ट है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 06, 2025, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS Zenbook S16 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए लैपटॉप के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह कंपनी का AI फोकस लैपटॉप होगा, जो कि AI चिप से लैस है। यह Copilot+ PC भी है। AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB RAM व 24GB RAM मौजूद है। साथ ही स्टोरेज 2TB तक की है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: HP, Dell और Asus समेत इन लैपटॉप्स पर मिल रहा भर-भर के डिस्काउंट

ASUS Zenbook S16 India launch date

कंपनी ने ASUS Zenbook S16 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह लैपटॉप 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया Amazon पर लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए लैपटॉप के कई फीचर्स आ चुके हैं। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

ASUS Zenbook S16 Specs

-16 इंच का OLED डिस्प्ले news और पढें: CES 2026: Wi-Fi 8 की दिखी झलक, क्या है ये नई टेक्नोलॉजी और Wi-Fi 7 से कैसे है अलग

-500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस

-AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर

-16GB RAM व 24GB स्टोरेज

-1TB व 2TB के दो स्टोरेज

फीचर्स की बात करें, तो ASUS Zenbook S16 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3K (2880 x 1800 पिक्सल) है। इसमें 500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलेगी। यह एक टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें आपको stylus सपोर्ट भी मिलेगा। फिलहाल, साफ नहीं है कि कंपनी ने इसे भारत में दोनों वेरिएंट्स में पेश करेगी या नहीं।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से लैस है। इसमें AMD XDNA NPU शामिल है। इसमें दो रैम 16GB RAM व 24GB स्टोरेज व 1TB व 2TB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। लैपटॉप के साथ Copilot key भी मिलेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में Full HD IR कैमरा मिलता है, जो कि Windows Hello के साथ काम करता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर, माइक्रोफोन व Smart Amp टेक्नोलॉजी मिलती है। लैपटॉप की बैटरी 78Wh की होगी। साथ ही इसका डायमेंशन 35.36 x 24.30 x 1.19–1.29 cm व भार 1.50 Kg होगा।