
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2024, 09:34 PM (IST)
Asus ZenBook Duo (2024) की प्री-ऑर्डर भारत में शुरू हो गए हैं। यह कंपनी का अनोखा डुअल-स्क्रीन लैपटॉप है, जिसे कंपनी ने CES 2024 के दौरान फरवरी में पेश किया था। अब फाइनली कंपन इस लैपटॉप को भारत में लेकर आ रही है। इसे भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इंडिया लॉन्च से पहले इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इच्छुक ग्राहक इसकी अभी से ऑर्डर कर सकते है, जिसके साथ लैपटॉप खरीद पर उन्हें एडिशनल बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। आइए जानते हैं लैपटॉप के प्री-ऑर्डर बनेफिट्स और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
कंपनी ने Asus ZenBook Duo (2024) के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं, जो कि 15 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इस दौरान इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को महज 1 रुपये देकर ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया Asus exclusive stores, Asus eSHOP व ऑनलाइन रिटेलर Amazon India व Flipkart पर उपलब्ध है। बेनेफिट्स की बात करें, तो लैपटॉप की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को इस पर 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी और 3 साल तक का एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ ProArt Mouse भी फ्री दिया जाएगा। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
जैसे कि हमने बताया Asus ZenBook Duo (2024) को CES 2024 के दौरान फरवरी में पेश किया जा चुका है। ऐसे में इसके फीचर्स काफी हद तक सामने आ चुके हैं। यह कंपनी का अनोखा लैपटॉप है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो स्क्रीन मिलती है। इस लैपटॉप में कंपनी ने 14 इंच की FHD+ ASUS Lumina OLED डुअल टच स्क्रीन दी है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, इसमें stylus सपोर्ट मौजूद है। इस लैपटॉप के साथ एक फुल-साइज डिटैचेबल कीबोर्ड दिया गया है, जिसमें बिल्ट-इन कीकस्टैंड मौजूद है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
यह लैपटॉप दो वेरिएंट में आता है। एक वेरिएंट Intel Core Ultra 5 125H से लैस है, जिसमें आपक 16GB LPDDR5X RAM व 1TB SSD (M.2 NVMe PCle 4.0) स्टोरेज मिलती है। वहीं, दूसरा मॉडल Intel Core Ultra 9 185H से लैस है, जिसके साथ 32GB LPDDR5X RAM और 2TB SSD (M.2 NVMe PCle 4.0) स्टोरेज मौजूद है।
इसकी बैटरी 75Whr की है, जिसके साथ 65W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHD कैमरा IR सेंसर के साथ मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 2x Thunderbolt 4, 1x HDMI 2.1 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।