16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS Chromebook Plus CX3402 लैपटॉप 14 इंच FHD डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें दाम

ASUS Chromebook Plus CX34 भारत में हुआ लॉन्च Intel 12th Gen i3 और Intel 12th Gen i7 मॉडल के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 12, 2023, 07:52 PM IST

Asus

Story Highlights

  • ASUS Chromebook Plus CX34 भारत में हुआ लॉन्च
  • लैपटॉप में मिलता है 14 इंच डिस्प्ले
  • 50Wh बैटरी से है लैस

ASUS Chromebook Plus CX34 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को Intel 12th Gen i3 और Intel 12th Gen i7 मॉडल में लॉन्च किया है। साथ ही इसमें 14 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप काफी लाइटवेट है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इस लैपटॉप का वजन 1.4KG है। i3 मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है, जबकि i7 मॉडल 16GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है।

ASUS Chromebook Plus CX34 Price and Availability

कंपनी ने ASUS Chromebook Plus CX3402 (Intel Core i3, 8GB/128GB) मॉडल की कीमत 39,990 रुपये तय की है। इसमें Rock Grey कलर ऑप्शन मिलता है। इसे आप 31 जनवरी 2024 तक खरीद सकते हैं।

ASUS Chromebook Plus CX34 Specifications

-14 इंच का Full HD NanoEdge डिस्प्ले

-12th-gen Intel Core i3/i7

-16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज

-1080p वेबकैम

-50Wh बैटरी

-45W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो ASUS Chromebook Plus CX3402 लैपटॉप में 14 इंच का Full HD NanoEdge डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 250 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेट मिलती है। इसके अलावा, एक लैपटॉप 12th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, दूसरा मॉडल 12th-gen Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

कैमरा और बैटरी

इस लैपटॉप में 5.7 इंच का टचपैड दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस लैपटॉप में 1080p वेबकैम दिया गया है, जिसके साथ नॉइस रिडक्शन सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें US MIL-STD 810H ड्यूरिबिल्टी स्टैंडर्ड्स दिए गए हैं। साथ ही यह लैपटॉप 50Wh बैटरी से लैस है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 1.4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक आदि दिया गया है। इसका डायमेंशन 32.64 x 21.44 x 1.87 cm और भार 1.44KG है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language