
ASUS Chromebook CM14 launched in India: दिग्गज टेक कंपनी आसुस ने अपना नया लैपटॉप क्रोमबुक सीएम 14 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बजट सेगमेंट में आने वाला नया लैपटॉप है। इसमें टच सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मिड रेंज का प्रोसेसर और 42wh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी 3.2 जेन टाईप-ए जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आसुस के नए लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में।
1. टच स्क्रीन
2. MediaTek Kompanio 520 चिप
3. Arm Mali G52 MC2 2EE GPU
4. 720p HD कैमरा
5. 42wh की बैटरी
6. वजन 1.45 किलोग्राम
आसुस क्रोमबुक सीएम14 में 14 इंच का एलईडी एंटी-ग्लेयर टच डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 220 निट्स, कलर गेमट 45 प्रतिशत और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 77 प्रतिशत है। इस लैपटॉप में MediaTek Kompanio 520 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Arm Mali G52 MC2 2EE GPU मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में 8GB LPDDR4X रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में फुल साइज का स्लिल-रसिस्टेंट कीबोर्ड भी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आसुस के नए लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है, जिस पर प्राइवेसी के लिए शटर भी लगाया गया है। साथ ही, लैपटॉप में माइक्रोफोन और इन-बिल्ट स्पीकर भी मिलता है।
स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने अपने नए लैपटॉप में 42wh की 2-cell Li-ion बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 3.2 जेन टाईप-ए, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाईप-सी और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वजन 1.45 किलोग्राम है और डायमेंशन 324.6 x 226.7 x 18.3mm है।
आसुस क्रोमबुक सीएम14 की कीमत 26,990 रुपये तय की गई है। यह लैपटॉप केवल ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है।
आसुस ने क्रोमबुक सीएम14 लैपटॉप लॉन्च करने से पहले जनवरी 2024 की शुरुआत में ASUS ROG 8 गेमिंग फोन को पेश किया था। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 3, 24GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में HD प्लस एलटीपीओ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W हाइपर फास्ट चार्जिंग से लैस है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language