
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 07:50 PM (IST)
AppleCare One
Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है जिसका नाम है AppleCare One, यह प्लान उन लोगों के लिए है जिनके पास एक से ज्यादा Apple डिवाइस हैं जैसे iPhone, iPad, Mac या Apple Watch, इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको हर डिवाइस के लिए अलग-अलग AppleCare+ नहीं लेना पड़ेगा। एक ही प्लान से आप तीन डिवाइस की सुरक्षा कर सकते हैं जैसे गिरने से डैमेज, बैटरी खराब होना या स्क्रीन टूटना। इसकी कीमत है $19.99 यानी करीब ₹1700 हर महीने। इससे आपका पैसा भी बचेगा और डिवाइस भी सेफ रहेंगे।
AppleCare One में आपको एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज, यानी अगर डिवाइस गिर जाए या उस पर पानी गिर जाए तो भी कंपनी उसको रिपेयर करेगी। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा और एप्पल कस्टमर सर्विस का प्रायोरिटी एक्सेस भी मिलेगा। मतलब अगर कोई समस्या हो तो आपको लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले यह सर्विस सिर्फ iPhone तक सीमित थी, लेकिन अब इसे iPad, Mac और Apple Watch तक बढ़ा दिया गया है।
Apple is introducing AppleCare One, a new way for customers to cover multiple Apple products under one plan 🚨
You can protect up to 3 devices for $19.99/month, and add more for $5.99/month each, including devices you already own (up to 4 years old, if in good condition).… pic.twitter.com/xyKgsfckvy
— Apple Hub (@theapplehub) July 23, 2025
अगर आपके पास तीन से ज़्यादा डिवाइस हैं, तो आप हर एक एक्स्ट्रा डिवाइस के लिए ₹500 (यानि $5.99) हर महीने देकर उसे भी इस प्लान में शामिल कर सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन आप Apple की वेबसाइट से, किसी भी Apple स्टोर से या अपने iPhone, iPad और Mac से सीधे खरीद सकते हैं। अमेरिका में यह सर्विस 24 जुलाई से शुरू हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह भारत और दूसरे देशों में भी आएगी।
Apple का दावा है कि अगर आप AppleCare One लेते हैं तो हर महीने आपको लगभग ₹950 तक की बचत होगी। क्योंकि अगर आप तीन डिवाइस के लिए अलग-अलग AppleCare+ खरीदते हैं तो वो काफी महंगा पड़ता है। यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो रोजाना iPad या Watch लेकर बाहर निकलते हैं और जिनके डिवाइस को डैमेज का खतरा रहता है। इस नए प्लान से Apple यूजर्स को न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि खर्च भी कम होगा। AppleCare One, Apple यूजर्स के लिए एक आसान, किफायती और भरोसेमंद सुरक्षा प्लान बनकर आया है। अब सभी एप्पल डिवाइस को एक ही सब्सक्रिप्शन में सुरक्षित करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।