comscore

AppleCare One: iPhone, iPad, Mac यूजर हो तो खुश हो जाओ, एक ही प्लान से होगी डिवाइस की फुल सुरक्षा

Apple ने लॉन्च किया है नया सब्सक्रिप्शन AppleCare One, जो तीन डिवाइस को एक साथ कवर करता है। कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा और एक्स्ट्रा फायदे के साथ यह प्लान बना है बेहद खास। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 07:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है जिसका नाम है AppleCare One, यह प्लान उन लोगों के लिए है जिनके पास एक से ज्यादा Apple डिवाइस हैं जैसे iPhone, iPad, Mac या Apple Watch, इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको हर डिवाइस के लिए अलग-अलग AppleCare+ नहीं लेना पड़ेगाएक ही प्लान से आप तीन डिवाइस की सुरक्षा कर सकते हैं जैसे गिरने से डैमेज, बैटरी खराब होना या स्क्रीन टूटना इसकी कीमत है $19.99 यानी करीब ₹1700 हर महीनेइससे आपका पैसा भी बचेगा और डिवाइस भी सेफ रहेंगे

क्या-क्या मिल रहा है इस सब्सक्रिप्शन में

AppleCare One में आपको एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज, यानी अगर डिवाइस गिर जाए या उस पर पानी गिर जाए तो भी कंपनी उसको रिपेयर करेगी। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा और एप्पल कस्टमर सर्विस का प्रायोरिटी एक्सेस भी मिलेगामतलब अगर कोई समस्या हो तो आपको लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगापहले यह सर्विस सिर्फ iPhone तक सीमित थी, लेकिन अब इसे iPad, Mac और Apple Watch तक बढ़ा दिया गया है।

कैसे काम करता है ये प्लान?

अगर आपके पास तीन से ज़्यादा डिवाइस हैं, तो आप हर एक एक्स्ट्रा डिवाइस के लिए 500 (यानि $5.99) हर महीने देकर उसे भी इस प्लान में शामिल कर सकते हैंयह सब्सक्रिप्शन आप Apple की वेबसाइट से, किसी भी Apple स्टोर से या अपने iPhone, iPad और Mac से सीधे खरीद सकते हैं। अमेरिका में यह सर्विस 24 जुलाई से शुरू हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह भारत और दूसरे देशों में भी आएगी।

कितना है फायदा?

Apple का दावा है कि अगर आप AppleCare One लेते हैं तो हर महीने आपको लगभग 950 तक की बचत होगीक्योंकि अगर आप तीन डिवाइस के लिए अलग-अलग AppleCare+ खरीदते हैं तो वो काफी महंगा पड़ता है। यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो रोजाना iPad या Watch लेकर बाहर निकलते हैं और जिनके डिवाइस को डैमेज का खतरा रहता है। इस नए प्लान से Apple यूजर्स को न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि खर्च भी कम होगा। AppleCare One, Apple यूजर्स के लिए एक आसान, किफायती और भरोसेमंद सुरक्षा प्लान बनकर आया है। अब सभी एप्पल डिवाइस को एक ही सब्सक्रिप्शन में सुरक्षित करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।