
Apple WWDC 2024: अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल (Apple) ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 में iPadOS 18, WatchOS 11, TVOS 18 और MacOS sequoia को लॉन्च कर दिया है। इनके साथ VisionOS 2 को भी पेश किया गया है। इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से बढ़कर एक एक फीचर्स दिए गए हैं। इनसे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और डिवाइस ऑपरेट करना काफी आसान हो जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए ओएस की डिटेल।
iPadOS 18 में आईओएस 18 की तरह कंट्रोल सेंटर को अपने हिसाब से कस्टामाइज किया जा सकता है। इसके आइकन और विजेट के रंग को बदलने की सुविधा मिलती है। ऐप के आइकन को डार्क मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Dynamic Island, गेम मोड और मैसेज इफेक्ट का भी सपोर्ट मिलता है।
आईपैड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Calculator भी दिया गया है। इसमें मैथ्स नोट्स नाम का फीचर है, जो मैथ्स के किसी भी सवाल को आसानी से सॉल्व कर देता है। यूजर द्वारा दर्ज किए गए सवाल के बाद फीचर खुद ब खुद रिजल्ट निकालकर देता है। यूजर्स को रिजल्ट के लिए Calculator इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा, ओएस में स्मार्ट स्क्रिप्ट फीचर को भी जोड़ा गया है। इसमें मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इसकी खूबी है कि यह यूजर की राइटिंग को सुधारता है। साथ ही, गलतियों को भी ठीक करता है।
वॉच ओएस 11 को खासतौर पर हेल्थ और फिटनेस को बेहतर तरीके से ट्रैक करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें हेल्थ ऐप दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी सेहत को मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें महिलाओं के लिए साइकल ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, नए वॉच ओएस में Training Mode दिया गया है, जो वर्कआउट को मॉनिटर करने के लिए एक नए एल्गोरिदम और सेंसर डेटा का उपयोग करता है, हर एक सत्र के लिए Effort रेटिंग प्रदान करता है और यूजर्स को अपने वर्कआउट को रेट करने की अनुमति देता है।
मैक ओएस Sequoia को भी पेश किया गया है। इसमें मिरर फीचर को ऐड किया गया है। इसके जरिए यूजर्स एक क्लिक में अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे यूजर्स को मैकबुक पर आईफोन में आने वाली नोटिफिकेशन मिलेगी और इन्हें ओपन भी किया जा सकता है। साथ ही, इसमें पासवर्ड ऐप का भी सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को एक जगह सारे पासवर्ड मिलेंगे, जिससे लॉग-इन करना काफी आसान हो जाएगा।
MacOS Sequoia में ऑटोमैटिक विंडो टाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक प्रेजेंटर प्रीव्यू मोड दिया गया है, जिसमें बिल्ट-इन बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट भी है। Keychain को भी अपग्रेड किया गया है।
एप्पल टीवी यूजर्स के लिए tvOS 18 को रिलीज किया गया है, जिसमें InSight फीचर मिलता है। इसके आने से यूजर्स को उन अभिनेता और म्यूजिक की जानकारी मिलेगी, जिनकी वह मूवी या वेब सीरीज देख रहे हैं। इसके अलावा, Dialogue फीचर भी मिलेगा।
विजन ओएस 2 का इंटरफेस पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले कई ज्यादा बदला हुआ है। इसमें कई जेस्चर्स को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स कलाई घुमाकर बैटरी लेवल देख सकते हैं। ओएस में 2D इमेज को 3D स्पेशल इमेज में बदलने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, यूजर्स शेयरप्ले यूज करके पैनोरमा फोटो भी देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language