Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 22, 2023, 01:12 PM (IST)
Apple ने हाल में आयोजित WWDC 2023 में अपना VR हेडसेट Vision Pro पेश किया है। इस हेडसेट को अगले साल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह VR Headset पहले लॉन्च हो चुके अन्य ब्रांड्स के VR हेडसेट से अलग है। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनके बारे में कंपनी ने अनाउंस नहीं किए हैं। यह VR हेडसेट कई सेक्टर्स जैसे कि फिटनेस, हेल्थ, गेमिंग और टेक्नोलॉजी में काम करने वाले यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं यह VR Headset क्यों अन्य हेडसेट से अलग है? और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Apple Vision Pro आपके आसपास की दुनिया को एक डिजिटल वर्ल्ड में कन्वर्ट कर देता है। इसे लगाने के बाद आपको अपने आसपास की चीजें किसी वीडियो गेम में मौजूद चीजों की तरह लगने लगेगी। एप्पल ने इसमें इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं, जो आपको किसी Sci-Fi मूवी जैसा एक्सपीरियंस देंगी। इस हेडसेट का इस्तेमाल केवल मूवीज, गेम्स और शोज देखने के लिए ही नहीं किया जाएगा। इसे आप अपने Mac से भी कनेक्ट कर सकेंगे। इस हेडसेट में लेटेस्ट M2 और R1 चिप का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: iPhone 17 के बाद Apple इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है 3 नए प्रोडक्ट्स, M5 iPad Pro भी इस लिस्ट में शामिल
और पढें: Apple Vision Pro vs Meta Quest 3: एक-दूसरे से कितने अलग हैं दोनों हेडसेट?
इस VR Headset की सबसे खास बात यह है कि इसमें जेस्चर सेंसर दिया गया है यानी यह आपकी आंखों के इशारे पर काम करता है। यही नहीं, आपके सिर के मूवमेंट पर यह डिस्प्ले पर मौजूद आइकन्स को कंट्रोल करता है। साथ ही, इसमें वॉइस सर्च फीचर भी दिया गया है।
Apple इंसाइडर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में इसमें फिटनेस और हेल्थ प्लेटफॉर्म के मुताबिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसके लिए एप्पल ने Nike के साथ साझेदारी की है, ताकि यूजर्स को सूटेबल इंटेंस वर्कआउट फीचर्स मिल सके। एप्पल इसमें फुल बॉडी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी जोड़ सकता है, जो यूजर्स के बॉडी और हैंड मूवमेंट्स के आधार पर काम करेगा। ये फीचर बाद में इसमें सॉफ्टवेयप अपडेट के साथ मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कुछ फीचर्स अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, जिसे VisionOS सॉफ्टवेयर में जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा एप्पल ने यह भी हिंट दिया है कि इसमें Apple TV+ के 3D कॉन्टेंट्स को भी देखा जाएगा, जिसमें यूजर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि, फिलहाल Apple Vision Pro में गेमिंग फीचर्स मौजूद नहीं है, लेकिन 2024 में इसमें यह फीचर भी जोड़ा जाएगा।
Apple Vision Pro की कीमत 3,500 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2.86 लाख रुपये है। इसे अगले साल की शुरुआत में अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 2024 के आखिर तक इसे अन्य बाजार में भी उतारा जा सकता है।