comscore

Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple Vision Pro को अपग्रेड किया गया है। इस हेडसेट में लेटेस्ट M5 चिप दी गई है। इसमें AI फीचर्स और बड़ी बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2025, 09:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Vision Pro: अमेरिकन कंपनी एप्पल ने अपने Mixed Reality हेडसेट एप्पल विजन प्रो के अपग्रेडेड वर्जन को पेश किया है। इस मॉडल को M5 चिप के साथ लाया गया है, जिससे यूजर्स को स्मूथ ग्राफिक्स देखने को मिलेगा। इससे परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। इसके साथ AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि एप्पल ने साल 2024 की शुरुआत में विजन प्रो को लॉन्च किया था। news और पढें: iPhone 17 के बाद Apple इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है 3 नए प्रोडक्ट्स, M5 iPad Pro भी इस लिस्ट में शामिल

कंपनी के मुताबिक, अपडेटेड Apple Vision Pro M5 चिप से लैस है। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए Dual Knit बैंड दिया गया है। इसमें फिट डायल भी मिलता है, जिसे अपने हेड के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इसे तीन अलग-अलग साइज में उतारा गया है। news और पढें: Apple Vision Pro क्यों दूसरे VR Headsets से है अलग? जानें

Apple Vision Pro के स्पेसिफिकेशन

एप्पल विजन प्रो में 3rd जनरेशन वाली M5 चिप दी गई है। इसमें 10-कोर सीपीयू और जीपीयू मिलता है। इसके साथ माइक्रो-OLED डिस्प्ले भी दिया गया है, जो शार्प विजुअल प्रदान करता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन मिलते हैं। news और पढें: Apple Vision Pro vs Meta Quest 3: एक-दूसरे से कितने अलग हैं दोनों हेडसेट?

यह हेडसेट कंपनी निर्मित visionOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Pixelmator, Da Vinci Eye और Keynote जैसे टूल दिए गए हैं। इनसे यूजर्स 3डी में कंटेंट देखने के साथ गेम खेल पाएंगे। इससे एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

मिलेंगे AI फीचर्स

अपग्रेडेड विजन प्रो में 16-कोर Neural Engine दिया गया है, जिससे हेडसेट में AI फीचर्स का उपयोग किया जा सकेगा।

कितनी है कीमत ?

M5 चिप वाले Apple Vision Pro की कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 3,08,000 रुपये से शुरू होती है। यह हेडसेट 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज में अवेलेबल है। इसको अमेरिका, इंग्लैंग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, जर्मनी, हॉन्ग-कॉन्ग और यूएई में प्री-बुक किया जा सकता है।

FAQs

1. एप्पल ने अपने वीआर हेडसेट को कब लॉन्च किया था ?
Ans. अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने पिछले साल यानी 2024 में Apple Vision Pro को लॉन्च किया था।

2. नए Apple Vision Pro में कौन-सी चिप मिलती है ?
Ans. इस वीआर हेडसेट में M5 चिप दी गई है।