Published By: Mona Dixit | Published: Jun 06, 2023, 10:27 AM (IST)
WWDC 2023 की शुरुआत हो गई है और कल यानी 5 जून को एप्पल ने अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिसमें Apple Vision Pro AR हेडसेट भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10, tvOS 17 और 15-inch MacBook Air भी पेश किए हैं। एप्पल काफी लंबे समय से इस हेडसेट पर काम कर रहा था और अब आखिरकार इसे पेश कर दिया गया है। और पढें: Apple की इन Watch, iPad और Mac को मिलेगा नया OS, देखें लिस्ट
कंपनी के अनुसार, Apple Vision Pro लोगों को डिजिटल दुनिया और वास्तविक दुनिया के साथ एक साथ बातचीत करने की सुविधा देता है। Apple का कहना है कि यह AR हेडसेट यूजर्स को डिजिटल कंटेंट के साथ इस तरह से बातचीत करने की सुविधा देता है, जिससे ऐसा लगता है कि यह फिजिकल तौर पर उनके स्थान पर मौजूद है। आइये, इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानते हैं। और पढें: Apple WWDC 2023 में 10 सबसे बड़ी घोषणाएं, देखें लिस्ट
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हेडसेट में माइक्रो OLED टेक्नोलॉजी मिल रही है। इसमें 23 मिलियन पिक्सल के दो डिस्प्ले दिए गए हैं। दोनों डिस्प्ले एक डाक टिकट के आकार के हैं। इसमें ZEISS ऑप्टिकल इंसर्ट्स की सुविधा भी मिलती है।
इसके अलावा, हेडसेट एक हाई-परफॉर्मेंस आई ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है, जो हाई-स्पीड कैमरों और एलईडी की एक रिंग का यूज करता है। यह सहज इनपुट के लिए यूजर्स की आंखों पर इनविजिवल लाइट प्रकाश पैटर्न प्रोजेक्ट करता है।
एप्पल विजन प्रो हेडसेट में एम्प्लीफाइड ड्राइवर दिए गए हैं। इस नए हेडसेट में कंपनी का नया M2 चिपसेट मिल रहा है, जो एक नई R1 चिप के साथ जुड़ा हुआ है। यह 12 कैमरों, पांच सेंसरों और छह माइक्रोफोनों से इनपुट को प्रोसेस करता है ताकि कंटेंट यूजर्स की आंखों के ठीक सामने दिखाई दे। Apple का कहना है कि उसकी नई R1 चिप 12 मिलीसेकंड के भीतर नई फोटो को दिखाती है, जो पलक झपकने से 8 गुना तेज है।
बैटरी की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि एप्पल विजन प्रो को प्लग इन करने पर पूरे दिन यूज किया जा सकता है। इसकी बाहरी बैटरी के साथ दो घंटे तक यह काम करेगा। इसके अलावा भी यह हेडसेट कई फीचर्स से लैस है।
Apple Vision Pro की शुरुआती कीमत $3,499 (लगभग 2,88,752 रुपये) है। यह अगले साल की शुरुआत से Apple.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगले साल इसे अमेरिका के अलावा और भी बाजारों में पेश किया जाएगा।