01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone इस्तेमाल करना होगा महंगा, जानें कंपनी क्यों बढ़ा रही है कीमत

Apple App Store वो प्लेटफॉर्म है, जहां से iPhones, iPad और Macs यूजर्स ऐप को डाउनलोड और खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके पीछे की वजह को साफ तौर पर बताया है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 01, 2023, 09:50 AM IST

Apple

Story Highlights

  • Apple ने टैक्स और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स में हुआ है बदलाव।
  • iPhones, iPad और Macs ऐप स्टोर से खरीदते हैं ऐप और सामान।
  • उज्बेकिस्तान में कीमत कम करने का भी ऐलान किया है।

Apple के iPhone पहले से ही काफी महंगे होते हैं और अब इन्हें इस्तेमाल करना भी खर्चीला होने वाला है। दरअसल, ऐप्पल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में ऐप स्टोर पर खर्च होने वाले दाम को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद ऐप्पल के ऐप स्टोर पर मौजूद स्टोर से ऐप्स और इन ऐप परचेस के दाम में इजाफा किया जाएगा, जिसमें ऑटो रेन्यूवल सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।

कीमतों में होने वाला इजाफा 13 फरवरी से लागू होगा और कंपनी ने उन देशों की भी लिस्ट जारी की है, जिसमें कीमत को बढ़ाया जाएगा। इस सूची में Colombia, Egypt, Hungary, Nigeria, Norway, South Africa, और United Kingdom के नाम शामिल हैं। भारतीय बाजार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कीमत बढ़ाने की वजह

Apple ने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि दुनिया के कुछ देशों में टैक्स और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स में बदलाव किया गया है। कंपनी इससे अपने घाटे को कम करना चाहती है और यह कीमतें कंपनी ने एक डाटा के आधार पर बढ़ाई हैं।

Apple App Stor क्या है

Apple App Store वो प्लेटफॉर्म है, जहां से iPhones, iPad और Macs यूजर्स ऐप को डाउनलोड और खरीद सकते हैं। ऐप स्टोर का कॉमर्स और पेमेंट सिस्टम है, जो ग्लोबल सेलिंग का भी ऑप्शन देती है। इसमें 44 देशों की करेंसी से डील की जा सकती है। वहीं कंपनी ने उज्बेकिस्तान में कीमत कम करने का ऐलान किया है क्योंकि वहां टैक्स्ट रेट्स में कटौती की गई है।

TRENDING NOW

Apple पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अपने आईफोन हैंडसेट के लिए जानी जाती है। बीते साल सितंबर में कंपनी iPhone 14  और iPhone 14 Pro सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार नॉच स्टाइल को चेंज किया है, जिसे डायनेमिस आइसलैंड का नाम दिया है। यह नॉच न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने का काम कर रही है, वहीं इममें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Tags

Apple

Select Language