
मेड इन इंडिया iPhone 15 की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। Apple सप्लायर Pegatraon के चेन्नई प्लांट में रविवार देर रात आग लग गई थी। ताइवानी फर्म ने आग लगने के बाद वहां काम करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी दे दी। इसकी वजह से iPhone की असेंबलिंग प्रभावित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक पेगाट्रोन ने कंफर्म नहीं किया है कि कंपनी में काम कब शुरू होगी। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फैक्ट्री में बनने वाले एप्पल प्रोडक्ट्स की डिलीवरी प्रभावित हो सकती है।
Pegatron ने रायटर्स को दिए स्टेटमेंट में बताया कि फैक्ट्री में स्पार्क की वजह से आग लग गई थी, लेकिन अभी स्तिथि नियंत्रण में है। अभी तक कंपनी ने बताया कि इसकी वजह से कामकाज पर फाइनेंशियल और ऑपरेशनल ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। बता दें कि चेन्नई की इस फैक्ट्री में डेली 26,000 iPhones का प्रोडक्शन होता है। पिछले कुछ महीनों से इस प्लांट में डेली 8,000 से 12,000 iPhones का प्रोडक्शन हो रहा था।
हालांकि, Pegatron ने प्रोडक्शन एस्टिमेट को लेकर कई कमेंट नहीं किया है। वहीं, एप्पल की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। वहां के लोकल रिसोर्स के मुताबिक, एप्पल के प्लांट में आग लगने के बाद कई फायर इंजन को काम पर लगाया गया था। 5 घंटे के बाद फैक्ट्री में लगे आग पर काबू पाया गया। प्लांट के कर्मचारियों की मानें तो आग लगने की घटना की वजह से कोई घायल नहीं हुआ है न ही किसी की मौत हुई है। कंपनी अपनी तरफ से आग लगने की घटना की फिलहाल जांच कर रही है।
रायटर्स को फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी में बताया गया कि यह एक छोटी घटना थी। सोमवार को आग लगने की वजह से प्लांट के आस-पास काले धुएं देखे गए थे। एप्पल प्लांट के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने लोगों की भीड़ को हटा दिया। पेगाट्रोन की भारत में एप्पल के कुल प्रोडक्शन की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य हर साल 9 मिलियन यानी 90 लाख iPhone का प्रोडक्शन करना है।
Apple ने iPhone 15 के लॉन्च से पहले बताया था कि भारत उसके लिए बड़ा बाजार है। कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्शन को अगले 5 साल में 5 गुना बढ़ाने वाली है। चीन और अमेरिकी के बीच चल रहे ट्रेड वॉर और कोरोना महामारी के बाद से एप्पल भारत को अपने वैकल्पिक प्रोडक्शन हब के तौर पर डेवलप कर रहा है। एप्पल ने इस साल अप्रैल में भारत में दो फिजिकल एप्पल स्टोर ओपन किए हैं। अगले दो साल में कंपनी भारत के कई और मैट्रो में अपना फिजिकल एप्पल स्टोर ओपन करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language