
Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद से लोगों के बीच आईफोन को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इसे खरीदने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। पहले सेल के दिन एप्पल स्टोर के बाहर आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए लगी लंबी-लंबी कतारों ने दुनिया को हैरान किया। इसी के बाद नई दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां आईफोन 15 की डिलीवरी न होने पर दो शख्स ने स्टोर स्टाफ की ही पिटाई शुरू कर दी। आईफोन फैन्स की सनक सिर्फ यहीं नहीं थमी। इसी बीच अब इंटरनेट पर मंगलवार से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कुछ लोग Apple Store में घुसकर खुल्लेआम आईफोन-आईपैड लूटते दिख रहे हैं। यहां जानें क्या है पूरा मामला।
रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मामला 26 सितंबर मंगलवार का है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया से यह वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों का समूह अचानक ही Apple Store में घुस जाता है और लूटपाट शुरू कर देता है। यह लोग स्टोर में मौजूद सभी एप्पल प्रोडक्ट्स जैसे iPhone-iPad लेकर भागते दिख रहे हैं। स्टोर के बाहर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में शूट किया।
🚨Just in: Apple and many stores in Philadelphia being looted. Philly is fallen! #Philadelphia #PA #looting pic.twitter.com/hnfpAJhvIp
— Stay Frosty 🇺🇲 (@brewdoggy) September 27, 2023
एप्पल स्टोर में घुसने वाले सभी लोग मास्क पहने हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो स्टोर लुटने वाले लगभग 20 टीनएजर्स थे। एक अन्य वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में पुलिस इन बदमाशों को पकड़ती दिख रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो हथियार भी बरामद हुए हैं।
More video of Philadelphia police trying to apprehend looters caught exiting a store. #Philadelphia #PA pic.twitter.com/RTyknt796t
— Stay Frosty 🇺🇲 (@brewdoggy) September 27, 2023
आपको बता दें, Apple ने 12 सितंबर को अपनी मच-अवेटेड iPhone 15 Series लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस साल के आईफोन मॉडल कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं।
इस साल कंपनी ने चारों मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड फीचर दिया है, जो कि पिछले साल केवल प्रो मॉडल्स में ही दिया गया था। इसके अलावा, इस साल आईफोन पहली बार USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language