Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2024, 08:54 PM (IST)
Apple Special Event: एप्पल ने अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 7 मई को स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। यह एप्पल के Vision Pro इवेंट के बाद होने वाला नया इवेंट है। माना जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने अपकमिंग iPads को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
Apple कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स के जरिए अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान किया है। कंपनी ने अनाउंस किया है कि “Special Apple Event” 7 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। यह इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसे आप Apple.com पर देख सकते हैं। और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple अपने अगले M6 Chip वाले iPad Pro में ला सकता है ये खास टेक्नोलॉजी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
Pencil us in for May 7! ✏️ #AppleEvent pic.twitter.com/1tvyB7h450
और पढें: Apple Event और GTA 6 का क्या है कनेक्शन? iOS और macOS पर भी मारेगा एंट्री!
— Tim Cook (@tim_cook) April 23, 2024
फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस स्पेशल इवेंट के दौरान किन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि, मीडिया इनवाइट्स में Apple Pencil को फीचर किया गया है, जो कि एप्पल ड्रॉ कर रही है। इससे संकेत इस इवेंट में कंपनी नए iPads मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है।
लीक्स का रूख करें, तो कंपनी 7 मई को iPad Pro लाइनअप को पेश कर सकती है, जो कि कई अपग्रेड्स के साथ दस्तक देंगे। इनमें नया डिजाइन, OLED डिस्प्ले और नई M3 चिप दी जा सकती है। इनमें दो नए iPad मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, जिसमें iPad Pro और iPad Air शामिल होंगे। ये आईपैड डिजाइन व हार्डवेयर दोनों लिहाज से अपग्रेड के साथ दस्तक दे सकते हैं।
iPad Pro की बात करें, तो इसे दो साइज में पेश किया जा सकता है। इसमें 11.1 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज शामिल होंगे। वहीं, iPad Air में 10.9 इंच और 12.9 इंच के दो मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं।
iPad Pro को M3 चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, बदला हुआ रियर कैमरा डिजाइन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ इसमें Magsafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर नया iPad Air में नया M2 चिप दी जा सकती है। नए आईपैड मॉडल्स के अलावा कंपनी इस इवेंट में नए कीबोर्ड भी पेश कर सकती है।