25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple का ऐलान, 7 मई को होगा स्पेशल इवेंट

Apple ने अपने नए Special Event का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 7 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 23, 2024, 08:54 PM IST

apple

Story Highlights

  • Apple Special Event का हुआ ऐलान
  • इस इवेंट में नए iPads लॉन्च कर सकती है कंपनी
  • iPads में मिलेंगे डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड्स

Apple Special Event: एप्पल ने अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 7 मई को स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। यह एप्पल के Vision Pro इवेंट के बाद होने वाला नया इवेंट है। माना जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने अपकमिंग iPads को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Apple कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स के जरिए अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान किया है। कंपनी ने अनाउंस किया है कि “Special Apple Event” 7 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। यह इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसे आप Apple.com पर देख सकते हैं।


फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस स्पेशल इवेंट के दौरान किन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि, मीडिया इनवाइट्स में Apple Pencil को फीचर किया गया है, जो कि एप्पल ड्रॉ कर रही है। इससे संकेत इस इवेंट में कंपनी नए iPads मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है।

iPads से जुड़ी लीक्स

लीक्स का रूख करें, तो कंपनी 7 मई को iPad Pro लाइनअप को पेश कर सकती है, जो कि कई अपग्रेड्स के साथ दस्तक देंगे। इनमें नया डिजाइन, OLED डिस्प्ले और नई M3 चिप दी जा सकती है। इनमें दो नए iPad मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, जिसमें iPad Pro और iPad Air शामिल होंगे। ये आईपैड डिजाइन व हार्डवेयर दोनों लिहाज से अपग्रेड के साथ दस्तक दे सकते हैं।

iPad Pro की बात करें, तो इसे दो साइज में पेश किया जा सकता है। इसमें 11.1 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज शामिल होंगे। वहीं, iPad Air में 10.9 इंच और 12.9 इंच के दो मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं।

TRENDING NOW

iPad Pro को M3 चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, बदला हुआ रियर कैमरा डिजाइन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ इसमें Magsafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर नया iPad Air में नया M2 चिप दी जा सकती है। नए आईपैड मॉडल्स के अलावा कंपनी इस इवेंट में नए कीबोर्ड भी पेश कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language