
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 27, 2025, 01:36 PM (IST)
iPhone
Photo Credit: AppleTrack
Apple ने अपने Annual Launch Event की तारिख का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को कैलिफोर्निया के Apple पार्क स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा। इस बार कंपनी ने मीडिया को जो इनविटेशन भेजा है, उसमें ‘Awe Dropping’ टैगलाइन लिखी गई है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगा। भारत में लोग इस इवेंट को रात 10:30 बजे से देख पाएंगे। हर साल सितंबर में नए iPhone लॉन्च करने की परंपरा रही है, इसलिए यह इवेंट कंपनी और ग्राहकों के लिए खास माना जा रहा है।
इस इवेंट में केवल iPhone 17 सीरीज ही नहीं बल्कि नई Apple Watch और बाकी डिवाइस भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस बार AI को लेकर बड़े बदलाव दिखा सकती है। पिछले साल iPhone 16 को ‘Built for Apple Intelligence’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया था। इस बार भी AI से जुड़े कई नए फीचर्स आने की संभवाना है। Apple ने हाल ही में अपने वॉयस असिस्टेंट Siri का नया AI अपडेट टाल दिया था, जिसका मकसद इसे ChatGPT और Google Gemini जैसी सर्विसेज के बराबर लाना था। अब लोगों की नजर इस इवेंट पर है कि Apple अपने डिवाइस में AI को लेकर क्या नया दिखाता है।
iPhone, Apple का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है, ऐसे में iPhone 17 सीरीज का लॉन्च कंपनी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। मौजूदा आर्थिक स्थिति और कम बजट वाले ग्राहकों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि या iPhone मार्केट में कैसा प्रदर्शन करता है। इस इवेंट पर सिर्फ यूजर्स ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के निवेशक भी नजर रख रहे हैं, क्योंकि इससे Apple की आने वाली स्ट्रेटेजी और नई टेक्नोलॉजी का पता चलेगा। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या Apple AI और हार्डवेयर को जोड़ने में आगे बना रहेगा या पीछे रह जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ, Apple ने iPhone प्रोडक्शन को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। अब अमेरिका में बिकने वाले कई iPhone भारत में ही बनाए जाएंगे। ऐसा करने का मकसद है चीन पर निर्भरता कम करना और सप्लाई चेन को सुरक्षित बनाना। हाल ही में अमेरिका ने भारत में आने वाले कुछ सामान पर 50% तक टैक्स लगाया है, लेकिन स्मार्टफोन पर यह टैक्स लागू नहीं है। यानी Apple के iPhone की कीमत पर इसका कोई असर नहीं होगा। भारत में प्रोडक्शन बढ़ाना Apple की लॉन्ग-टर्म प्लानिंग का हिस्सा है।