comscore

Apple Scary Fast event 2023: iMac हुआ लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगी पावरफुल M3 चिप

Apple Scary Fast event 2023 में iMac से पर्दा उठा दिया गया है। इस प्रोडक्ट में 24 इंच की शानदार स्क्रीन और दमदार M3 चिप मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करने वाले 6 स्पीकर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 31, 2023, 07:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Scary Fast event 2023 समाप्त हो गया है।
  • इस इवेंट में iMac लॉन्च हुआ है।
  • यह डिवाइस M3 चिप और शानदार डिस्प्ले से लैस है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Scary Fast event 2023: अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने स्केरी फास्ट इवेंट में लंबे समय से चर्चा में बने iMac को लॉन्च कर दिया है। यह डेस्कटॉप मौजूदा ऑल-इन-वन इंटेल चिप से लैस आईमैक की तुलना में 2.5 गुना फास्ट है। इसमें 4.5के रेटिना डिस्प्ले और 2 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, आईमैक में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए पावरफुल M3 चिपसेट के साथ-साथ दमदार स्पीकर व वेब कैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं लेटेस्ट आईमैक की डिटेल… news और पढें: Apple iMac M4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

iMac के फीचर्स

कंपनी के मुताबिक, Apple iMac में 24 इंच का 4.5के रेटिना डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन पी3 वाइड कलर गेमट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वीडियो कॉलिंग के लिए आईमैक में 1080पी फेसटाइम वाला वेबकैम मिलता है। इसके साथ ही डेस्कटॉप में माइक और 6-स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है, जो Spatial Audio सपोर्ट करता है। वहीं, यह डिवाइस कंपनी के सबसे पावरफुल M3 प्रोसेसर से लैस है और यह लेटेस्ट macOS Sonoma ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। news और पढें: M3 iMac खरीदें या नहीं, देखे पूरी वीडियो

कनेक्टिविटी

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Apple iMac में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो थंडरबोल्ट के साथ चार यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा, आईमैक में Ethernet पोर्ट भी है। news और पढें: Apple इवेंट में लॉन्च हुए ये खास प्रोडक्ट

कलर ऑप्शन

आईमैक ग्रीन, येलो, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसका डिजाइन काफी स्लीक है। इसमें कलर मैच वॉलपेपर दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

कितनी है कीमत

Apple iMac को 8-कोर और 10-कोर जीपीयू ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,54,900 रुपये है। इन दोनों में 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,74,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ मैजिक की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी सेल  7 नवंबर से शुरू होगी।

iPhone 15 की डिटेल

आपको बता दें कि एप्पल इससे पहले iPhone 15 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ऐड किया गया। इन सभी स्मार्टफोन में डायनैमिक आइसलैंड फीचर के साथ सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इनमें 48MP का कैमरा और दमदार बैटरी मिलती है। इस सीरीज की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है।