Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 15, 2023, 02:23 PM (IST)
Apple ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑनलाइन शॉपिंग फीचर रोलआउट किया है। इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक आईफोन के नए मॉडल सर्च करने के साथ उनके फीचर के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को एप्पल ट्रेड इन ऑफर, कैरियर डील और अन्य फाइनेंस ऑप्शन्स की जानकारी भी मिलेगी। कंपनी का मानना है कि यह फीचर ग्राहकों के बहुत काम आएगा और उन्हें रिटेल स्टोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
कंपनी के मुताबिक, नए फीचर का नाम Shop with Specialist है। यह सुविधा ग्राहकों को वीडियो कॉल के जरिए रिटेल टीम के मेंबर से जोड़ती है, जिससे वह आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अब कस्टमर्स को एप्पल स्टोर जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस कुछ क्लिक करने हैं और वह वर्चुअली स्टोर में पहुंच जाएंगे। यहां ग्राहक लेटेस्ट आईफोन के बारे में जान सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें स्टोर में चल रहे ऑफर्स की भी जानकारी मिलेगी। और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च
कंपनी के रिटेल हेड Karen Rasmussen ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए और भी अधिक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शॉप विद अ स्पेशलिस्ट ओवर वीडियो के साथ हमारी टीम के सदस्य ग्राहकों के साथ जुड़ने और असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।
शॉप विद स्पेशलिस्ट फीचर फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट करेगी।
एप्पल इस वक्त AR/VR हैडसेट पर काम कर रहा है, जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपकमिंग हैडसेट का नाम Reality Pro हो सकता है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हैडसेट में AI के साथ वर्चुअल रियलिटी का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, इस हैडसेट का वजन कम होगा और इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि टेक जाइंट एप्पल ने पिछले साल iPhone 14 को पेश किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 6.1 इंच का एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें A15 Bionic प्रोसेसर और क्रैश डिटेक्शन जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।