comscore

Apple ने इन बदलावों के साथ रोल आउट किया iOS 16.5 OS अपडेट, जानें कैसे करें डाउनलोड

IPhone यूजर्स के लिए 16.5 OS अपडेट आ गया है। इसके साथ कंपनी ने कई पुराने बग ठीक किए हैं। साथ ही, अपडेट में यूजर्स को कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 19, 2023, 10:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iOS 16.5 अपडेट के साथ कंपनी ने कई बग फिक्स किए हैं।
  • आईफोन यूजर्स के लिए एक नया स्क्रीन वॉलपेपर लाया गया है।
  • अपडेट को आईफोन की सेटिंग में जाकर डाउलोड कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 16.5 OS अपडेट रोल आउट कर दिया है। पिछले एक महीने से इस अपडेट की बीटा टेस्टिंग चल रही है। अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

अगले महीने यानी जून में Worldwide Developers Conference (WWDC) होने वाला है। उम्मीद है कि WWDC से पहले यह iOS 16 के लिए आखिरी बड़ा अपडेट है। इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को नए फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही कंपनी ने कुछ बग भी फिक्स किए हैं। iOS 16.5 OS अपडेट के साथ आए नए फीचर्स की लिस्ट देखते हैं। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

iOS 16.5 Update

बता दें कि 5 जून को होने वाले WWDC में Apple नए सॉफ्टवेयर iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, WatchOS 10 और tvOS 17 पेश करेगा। इससे पहले iOS 16 को मिलने वाले यह बड़ा अपडेट यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। अपडेट के साथ हुए बदलावों की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple News में मिल रहा My Sports टैब

iOS 16 के शुरुआती रिलीज के साथ कंपनी ने My Sports पेश किया था। यह iOS 16 न्यूज ऐप का हिस्सा है और आपको NFL, NBA, WNBA, MLB, NHL, कॉलेज फुटबॉल और बास्केटबॉल, MLS और NWSL से अपनी पसंदीदा टीमों को सिलेक्ट करने की सुविधा देता है। माई स्पोर्ट्स में इन टीमों से जुड़े स्कोर, समाचार, वीडियो हाइलाइट्स और आगामी गेम शामिल होंगे।

नए अपडेट में एक अलग माई स्पोर्ट्स टैब मिलता है, जिससे आप जो सर्च रहे हैं उसे ढूंढने के लिए टुडे टैब के माध्यम से स्क्रॉल करने के बजाय सीधे स्कोर और हाइलाइट्स पर आसानी से जा सकते हैं।

नया लॉक स्क्रीन वॉलपेपर

Apple ने iOS 16.5 के हिस्से के रूप में एक नया प्राइड सेलिब्रेशन वॉलपेपर पेश किया है। वॉलपेपर में संपूर्ण LGBTQ+ समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए अन्य रंगों के साथ ओरिजनल प्राइड फ्लैग इंद्रधनुषी कलर्स को शामिल किया गया है।

कंपनी ने फिक्स किए ये बग

iOS अपडेट हमेशा बग फिक्स के साथ आता है। डिवाइस में स्क्रीन टाइम सेटिंग्स को सिंक करने वाली समस्या को ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा, पॉडकास्ट कार प्ले में कई बार कंटेंट को लोड नहीं कर पाता था। अपडेट में इस बग को भी फिक्स कर दिया गया है।

iOS 16.5 कैसे करें डाउनलोड?

नया अपडेट अपने आईफोन में डाउनलोड करने के लिए सेटिंग में जाएं। यहां General में जाकर Software update पर क्लिक करें। फिर इंस्टॉल पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें। ध्यान रखें कि अपडेट के साथ आए सारे फीचर्स शायद अभी सभी रीजन और सभी डिवाइस के लिए न हों।