
Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 16.5 OS अपडेट रोल आउट कर दिया है। पिछले एक महीने से इस अपडेट की बीटा टेस्टिंग चल रही है। अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
अगले महीने यानी जून में Worldwide Developers Conference (WWDC) होने वाला है। उम्मीद है कि WWDC से पहले यह iOS 16 के लिए आखिरी बड़ा अपडेट है। इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को नए फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही कंपनी ने कुछ बग भी फिक्स किए हैं। iOS 16.5 OS अपडेट के साथ आए नए फीचर्स की लिस्ट देखते हैं।
बता दें कि 5 जून को होने वाले WWDC में Apple नए सॉफ्टवेयर iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, WatchOS 10 और tvOS 17 पेश करेगा। इससे पहले iOS 16 को मिलने वाले यह बड़ा अपडेट यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। अपडेट के साथ हुए बदलावों की लिस्ट नीचे दी गई है।
iOS 16 के शुरुआती रिलीज के साथ कंपनी ने My Sports पेश किया था। यह iOS 16 न्यूज ऐप का हिस्सा है और आपको NFL, NBA, WNBA, MLB, NHL, कॉलेज फुटबॉल और बास्केटबॉल, MLS और NWSL से अपनी पसंदीदा टीमों को सिलेक्ट करने की सुविधा देता है। माई स्पोर्ट्स में इन टीमों से जुड़े स्कोर, समाचार, वीडियो हाइलाइट्स और आगामी गेम शामिल होंगे।
नए अपडेट में एक अलग माई स्पोर्ट्स टैब मिलता है, जिससे आप जो सर्च रहे हैं उसे ढूंढने के लिए टुडे टैब के माध्यम से स्क्रॉल करने के बजाय सीधे स्कोर और हाइलाइट्स पर आसानी से जा सकते हैं।
Apple ने iOS 16.5 के हिस्से के रूप में एक नया प्राइड सेलिब्रेशन वॉलपेपर पेश किया है। वॉलपेपर में संपूर्ण LGBTQ+ समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए अन्य रंगों के साथ ओरिजनल प्राइड फ्लैग इंद्रधनुषी कलर्स को शामिल किया गया है।
iOS अपडेट हमेशा बग फिक्स के साथ आता है। डिवाइस में स्क्रीन टाइम सेटिंग्स को सिंक करने वाली समस्या को ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा, पॉडकास्ट कार प्ले में कई बार कंटेंट को लोड नहीं कर पाता था। अपडेट में इस बग को भी फिक्स कर दिया गया है।
नया अपडेट अपने आईफोन में डाउनलोड करने के लिए सेटिंग में जाएं। यहां General में जाकर Software update पर क्लिक करें। फिर इंस्टॉल पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें। ध्यान रखें कि अपडेट के साथ आए सारे फीचर्स शायद अभी सभी रीजन और सभी डिवाइस के लिए न हों।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language