comscore

Apple लाने वाला है कमाल का फीचर, iPhone से ही चार्ज हो जाएंगे AirPods

एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग आईफोन सीरीज में Reverse Wireless Charging फीचर दिया जा सकता है। इससे एप्पल प्रोडक्ट्स को चार्ज करना काफी आसान हो जाएगा।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 07, 2023, 07:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone पर रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर (Reverse Wireless Charging) पर काफी लंबे समय से काम चल रहा है। इस फीचर के आईफोन 11 सीरीज के साथ ही दिए जाने की अफवाह थी। हालांकि अब 3 साल से अधिक हो गए हैं और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में अभी भी टेक दिग्गज ने कुछ कन्फर्म नहीं किया है। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

अब 9to5Mac की एक नई रिपोर्ट बताती है कि अगले iPhone मॉडल में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने फिर से इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

Reverse Wireless Charging फीचर क्या है

जैसा कि नाम से ही क्लियर है। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर Apple iPhone को दूसरे डिवाइस और एक्सेसरीज को वायरलेस तरीके से चार्ज करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ, Apple iPhone का बैक पैनल वायरलेस चार्जिंग पैड के रूप में काम करेगा। यह फोन की बैटरी में स्टोर पावर का इस्तेमाल करके AirPods या Apple Watch को चार्ज कर सकेगा। इससे यूजर्स अपनी एपल एक्सेसरीज को चलते-फिरते आसानी से चार्ज कर सकेंगे। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

एक साथ चार्ज होंगे कई Apple डिवाइस

यह फीचर यूजर्स को एक साथ कई एप्पल प्रोडक्ट्स को चार्ज करने की सुविधा भी देगा। इस फीचर से यूजर आईफोन के लिए वायर्ड फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर सकता है और फोन की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के जरिए दूसरे प्रोडक्ट को पावर दे सकती है। इसका मतलब है कि यूजर्स जो एप्पल प्रोडक्ट्स की बैटरी को लेकर शिकायत करते रहते हैं, अब उन्हें इस खास टेक्नोलॉजी की वहज से काफी राहत मिलने वाली है। यूजर्स को अब एप्पल डिवाइस को चार्ज में लगाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Apple iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही Apple iPhone 15 सीरीज के बारे में कई लीक्स सामने आने लगे हैं। हालांकि उनमें से किसी में भी इस फीचर का जिक्र नहीं है।