
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 07, 2023, 07:48 PM (IST)
Apple iPhone पर रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर (Reverse Wireless Charging) पर काफी लंबे समय से काम चल रहा है। इस फीचर के आईफोन 11 सीरीज के साथ ही दिए जाने की अफवाह थी। हालांकि अब 3 साल से अधिक हो गए हैं और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में अभी भी टेक दिग्गज ने कुछ कन्फर्म नहीं किया है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
अब 9to5Mac की एक नई रिपोर्ट बताती है कि अगले iPhone मॉडल में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने फिर से इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
जैसा कि नाम से ही क्लियर है। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर Apple iPhone को दूसरे डिवाइस और एक्सेसरीज को वायरलेस तरीके से चार्ज करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ, Apple iPhone का बैक पैनल वायरलेस चार्जिंग पैड के रूप में काम करेगा। यह फोन की बैटरी में स्टोर पावर का इस्तेमाल करके AirPods या Apple Watch को चार्ज कर सकेगा। इससे यूजर्स अपनी एपल एक्सेसरीज को चलते-फिरते आसानी से चार्ज कर सकेंगे। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
यह फीचर यूजर्स को एक साथ कई एप्पल प्रोडक्ट्स को चार्ज करने की सुविधा भी देगा। इस फीचर से यूजर आईफोन के लिए वायर्ड फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर सकता है और फोन की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के जरिए दूसरे प्रोडक्ट को पावर दे सकती है। इसका मतलब है कि यूजर्स जो एप्पल प्रोडक्ट्स की बैटरी को लेकर शिकायत करते रहते हैं, अब उन्हें इस खास टेक्नोलॉजी की वहज से काफी राहत मिलने वाली है। यूजर्स को अब एप्पल डिवाइस को चार्ज में लगाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
Apple iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही Apple iPhone 15 सीरीज के बारे में कई लीक्स सामने आने लगे हैं। हालांकि उनमें से किसी में भी इस फीचर का जिक्र नहीं है।