comscore

Apple iPhone का नया ठिकाना बनेगा भारत, चीन को लगेगा तगड़ा झटका

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम के तहत कहा कि आने वाले सालों में Apple अपने सभी iPhones का निर्माण भारत में करने वाला है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 06, 2025, 09:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhones: अमेरिका और चीन के बीच इन दिनों ट्रेड वॉर चल रही है। इन दो दिग्गज देशों के बीच की लड़ाई के बीच भारत एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है। दरअसल, Apple कंपनी आने वाले दिनों में अपने iPhones को भारत में मैन्युफैक्चर करने की तैयारी कर रही है। इन आईफोन्स को खासतौर पर अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाएगा। खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुज एक इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

Bharat Telecom 2025 कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि Apple आने वाले सालों में अपने सभी डिवाइस को भारत में ही मैन्युफैक्चर करने वाला है। उन्होंने अपने X हैंडल पर भी इस इवेंट की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि ज्यादा Apple iPhone जल्द ही ‘Made in India’ होने वाले हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत


केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि साल 2014 में जहां जो देश मोबाइल इम्पोर्टर था, वो अब लीडिंग एक्सपोर्टर बन रहा है, जो कि देश के लिए एक गर्व की बात है। 2014 में जहां भारत में 60 लाख मोबाइल फोन का निर्माण हुआ था, वहीं 21 करोड़ मोबाइल को भारत में इम्पोर्ट किया गया था। वहीं, अब साल 2024 में 33 करोड़ मोबाइल्स को भारत में बनाते हैं, जिसमें से 5 करोड़ को भारत से बाहर एक्सपोर्ट किया जाता है। मंत्रियों ने इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मेक इन इंडिया प्रोग्राम को दिया।

Tim Cook का बयान

हाल ही में Apple की earnings call के दौरान एप्पल के CEO Tim Cook ने भी ऐलान किया था कि जून की शुरुआत से अमेरिका में आने वाले ज्यादातर iPhones भारत से एक्सपोर्ट होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध आईफोन चीन से ही एक्सपोर्ट होंगे और चीन में ही बनेंगे। हालांकि, मेड-इन-इंडिया आईफोन की बात करें, तो अमेरिका के अलावा ये आईफोन मॉडल्स यूरोपियन मार्केट में भी एक्सपोर्ट हो रहे हैं।