
Apple iPhones: अमेरिका और चीन के बीच इन दिनों ट्रेड वॉर चल रही है। इन दो दिग्गज देशों के बीच की लड़ाई के बीच भारत एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है। दरअसल, Apple कंपनी आने वाले दिनों में अपने iPhones को भारत में मैन्युफैक्चर करने की तैयारी कर रही है। इन आईफोन्स को खासतौर पर अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाएगा। खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुज एक इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी। यहां जानें सभी डिटेल्स।
Bharat Telecom 2025 कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि Apple आने वाले सालों में अपने सभी डिवाइस को भारत में ही मैन्युफैक्चर करने वाला है। उन्होंने अपने X हैंडल पर भी इस इवेंट की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि ज्यादा Apple iPhone जल्द ही ‘Made in India’ होने वाले हैं।
Most Apple iPhones will be ”Made in India”. pic.twitter.com/yakjfHlLxu
Apple iOS 26 Beta 6 Update: अब फास्ट परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे नए Ringtones और Featuresयहां भी पढ़ें— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 6, 2025
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि साल 2014 में जहां जो देश मोबाइल इम्पोर्टर था, वो अब लीडिंग एक्सपोर्टर बन रहा है, जो कि देश के लिए एक गर्व की बात है। 2014 में जहां भारत में 60 लाख मोबाइल फोन का निर्माण हुआ था, वहीं 21 करोड़ मोबाइल को भारत में इम्पोर्ट किया गया था। वहीं, अब साल 2024 में 33 करोड़ मोबाइल्स को भारत में बनाते हैं, जिसमें से 5 करोड़ को भारत से बाहर एक्सपोर्ट किया जाता है। मंत्रियों ने इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मेक इन इंडिया प्रोग्राम को दिया।
हाल ही में Apple की earnings call के दौरान एप्पल के CEO Tim Cook ने भी ऐलान किया था कि जून की शुरुआत से अमेरिका में आने वाले ज्यादातर iPhones भारत से एक्सपोर्ट होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध आईफोन चीन से ही एक्सपोर्ट होंगे और चीन में ही बनेंगे। हालांकि, मेड-इन-इंडिया आईफोन की बात करें, तो अमेरिका के अलावा ये आईफोन मॉडल्स यूरोपियन मार्केट में भी एक्सपोर्ट हो रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language