comscore

Apple की बड़ी तैयारी! फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लाएगा MacBook, जानें कब होगा लॉन्च

Apple अपने पोर्टफोलियो में एक नया और दमदार प्रोडक्ट जोड़ने की तैयारी में लग गया है। 15 इंच के बड़े डिस्प्ले के बाद अब कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Macbook लैपटॉप पेश करने वाली है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2023, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Macbook लैपटॉप लाने की योजना बना रहा है।
  • कंपनी अपने इस प्रोडक्ट में 20.25 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दे सकती है।
  • इस नए लैपटॉप को 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus और Lenovo के बाद अब मार्केट में Apple भी फोल्डेबल लैपटॉप लाने की तैयारी में लग गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी MacBook को फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ पेश करने की योजना में है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टेक दिग्गज ऐप्पल, सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले वाला मैकबुक लॉन्च कर सकती है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Apple जल्द लाने वाला है सबसे सस्ता MacBook, iPhone 17 Pro चिपसेट से होगा लैस

Apple Foldable Macbook Launch

BusinessKorea की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि ऐप्पल, फोल्डेबल डिस्प्ले वाले अपने पहले मैकबुक के लिए डिस्प्ले सप्लायर के साथ बातचीत कर रहा है। उम्मीद है कि 2025 की शुरुआत में फोल्डेबल मैकबुक को पेश किया जाएगा। वहीं, ऑफिशियल लॉन्च इसके एक साल बाद यानी 2026 में होने की उम्मीद है। news और पढें: M5 चिप वाला नया MacBook Pro इसी साल होगा लॉन्च, Apple इन नए प्रोजेक्ट पर भी कर रहा काम

हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल के फोल्डेबल डिस्प्ले लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री लेने से सुस्त पड़े डिस्प्ले मार्केट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, पहली बार इस्तेमाल होगा A18 Pro Chip, मिलेंगे AI फीचर्स

सैमसंग और LG की बड़ी तैयारी

डिस्प्ले मार्केट में अपने कदम और भी अच्छी तरह से जमाने के लिए Samsung और LG बड़ी तैयारी में लगे हुए हैं। सैमसंग डिस्प्ले 2025 से 2026 तक 8.6 जेनरेशन के OLED डिस्प्ले पैनल प्रोडक्शन में 4.1 ट्रिलियन वोन (लगभग 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगा। एलजी डिस्प्ले ने टैबलेट पीसी समेत मीडियम साइज के OLED डिस्प्ले प्रोडेक्शन में भी निवेश की योजना बनाई है।

Appl के नए मैकबुक में मिलेगा इतने इंच का डिस्प्ले

पहले आई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Apple 20 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले पैनल के लिए डेवलपमेंट योजना बना रही है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले फोल्डेबल मैकबुक में 20.25 इंच का पैनल मिलेगा। फोल्ड होने पर इसमें 15.3 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार, डिवाइस में ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड के साथ-साथ डिटैचेबल कीबोर्ड के लिए सपोर्ट मिलेगा।

ध्यान रखें कि कंपनी कोई भी नई टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले कई सालों का समय लेती है। यही कारण है कि अभी तक ऐप्पल अपना फोल्डेबल फोन बाजार में नहीं उतार पाई है।

यहां तक कि कंपनी ने अपने पहले एआर हेडसेट विजन प्रो को पेश करने में भी काफी समय लगा दिया था। इस कारण फोल्डेबल डिस्प्ले वाले MacBook के लिए भी अभी काफी इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, समय के साथ-साथ इससे संबंधित और भी कई जानकारियां सामने आती रहेंगी।