comscore

Apple Watch के लिए आ रहा जादू जैसा बैंड, बदलेगा कलर और ऑटोमैटिक एडजेस्ट करेगा साइज

ऐप्पल वॉच का ये स्पेशल बैंड बनाने के लिए filaments को फैब्रिक के फॉर्म में तैयार किया जाएगा। filaments में electrochromic फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इलेक्ट्रो-क्रोमिसम एक रिवर्सेवबर कलर चेजिंग तकनीक है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 24, 2023, 10:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Watch band के ऑटोमैटिक बदलेंगे कलर।
  • कस्टमाइज कलर की चाहत रखने वालों के लिए उपयोगी फीचर्स।
  • Apple Watch के अंदर मिलेगी कस्टमाइज का ऑप्शन।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के प्रोडक्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब लेटेस्ट जानकारी में पता चता चला है कि कंपनी एक एडवांस फैब्रिक से बैंड तैयार कर रहे हैं। यह बैंड एक जादुई बैंड जैसा लग सकता है क्योंकि यह ऑटोमैटिक कलर चेंज कर सकेगा और अपना साइज भी एडजेस्ट कर सकेगा। यह बैंड स्मार्टवॉच के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट के लिए आवेदन दाखिल किया है। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

अमेरिका स्थित ऐप्पल ने Apple Watch band के फैब्रिक के लिए पेटेंट दिया है। यह फैब्रिक Electrochromic फीचर के साथ आता है। इस फैब्रिक की मदद से यूजर्स वॉच के लुक को कस्टमाइज कर सकते हैं और वह किसी भी कलाई के साइज पर आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। इंटरनेट पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह बैंड तीन कलर देखा जा सकेगा। इसके लिए बैंड बदलने की जरूरत नहीं होगी। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

कस्टमाइज करने वालों के लिए खास

Apple Watch के कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कस्टमाइज कलर पहनने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन बार-बार बैंड बदलने की झंझट से बचने के लिए वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसी ही यूजर्स की जरूरत को समझते हुए ऐप्पल ने इस फैब्रिक को तैयार किया है। इसमें यूजर्स कलर कॉम्बीनेशन के साथ भी बैंड का कलर सेट कर सकेंगे। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

Apple Watch से कंट्रोल कर सकेंगे कलर

ऐप्पल के इस एडवांस टेक्नोलॉजी वाले बैंड का पेटेंट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैंड का कलर कंट्रोल सिस्टम स्मार्टवॉच में ही मिलेगा। ऐसे में यूजर्स आसानी से स्मार्टवॉच की मदद से बैंड का भी कलर बदल सकेंगे। मौजूदा समय में यूजर्स वॉच का फेस ही बदल पाते हैं, लेकिन आगे ऐप्पल यूजर्स वॉच फेस भी बदल पाएंगे।

स्पेशल फैब्रिक का होता है इस्तेमाल

ऐप्पल वॉच के लिए बन रहा ये फैब्रिक एक स्पेशल तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है। इस फैब्रिक के लिए filaments को फैब्रिक के फॉर्म में तैयार किया है। filaments में electrochromic फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इलेक्ट्रो-क्रोमिसम एक रिवर्सेवबर कलर चेजिंग तकनीक है।

कैसे बदलता है शेप

Apple Watch में तैयार होने वाला ये बैंड अपना शेप भी बदल सकता है। इसके लिए कंडक्टर को वॉल्टेज की आवश्यकता होती है। हालांकि अभी इसके बारे में विस्तार से जानकारी शेयर नहीं की है।