comscore

Apple के नए MacBook Air मॉडल्स M3 चिप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple ने MacBook Air के नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें आपको M3 चिप मिलेगी। इसके साथ इन नए मॉडल्स में 13 और 15 इंच स्क्रीन साइज में पेश किए गए हैं। यहां जानें इनकी कीमत और खूबिया।

Published By: Manisha | Published: Mar 04, 2024, 08:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने नए MacBook Air मॉडल्स किए लॉन्च
  • इनमें 13 इंच और 15 इंच के स्क्रीन साइज मिलेंगे
  • इनमें 4 कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने दो नए MacBook Air भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ये मॉडल्स M3 चिप से लैस हैं। इनमें आपको 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि नए मॉडल्स की परफोर्मेंस M1 चिप की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा तेज है। वहीं, Intel बेस्ड MacBook Air से यह चिप 13 प्रतिशत तेज है। इसके अलावा, इसमें अपग्रेडेड Neural Engine दिया गया है, जिसको लेर Apple का दावा है कि शानदार स्पीड प्रोवाइड करेगा। साथ ही इसे कंपनी ने AI के लिए बेस्ट कंज्यूमर लैपटॉप भी कहा है। सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Apple MacBook Air M3 chip Price

कीमत की बात करें, तो M3 चिप वाले 13 इंच MacBook Air की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है। इसका एजुकेशन वेरिएंट 1,04,900 रुपये में आता है। खास बात यह है कि Apple स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। वहीं, दूसरी ओर 15 इंच मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। इसका एजुकेशन वेरिएंट 1,24,900 रुपये का होगा। इसमें कंपनी ने चार कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जिसमें स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, सिल्वर और मिडनाइट शामिल हैं।

MacBook Air M3 is here

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Apple MacBook Air M3 को 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इन डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, ये दोनों ही मॉडल्स M3 चिप से लैस हैं, जिसके साथ 8 कोर सीपीयू और 10 कोर जीपीयू मिलता है। जैसे कि हमने बताया इन मॉडल्स में 16 कोर Neural Engine भी दिया गया है। इसे कंपनी ने इसे AI के लिए दुनिया का सबसे बेस्ट लैपटॉप बताया है। पुराने मॉडल्स की तुलना में नए मॉडल्स में एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट फीचर मिलता है, जिसके तहत आप एक-साथ दो डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल 1 डिस्प्ले तक सीमित थी।

चिपसेट अपग्रेड के अलावा, इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi-6E दिया गया है। इसको लेकर भी कहा गया है कि यह पुराने जनरेशन के मुकाबले दोगुनी फास्ट स्पीड प्रोवाइड करेगा। ऑडियो व वीडियो कॉल के दौरान वॉइस की क्वालिटी सुधारने के लिए इसमें Voice isolation और Wide spectrum माइक्रोफोन मोड्स दिए गए हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1080p Facetime कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको 3 माइक्रोफोन व Spatial Audio और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है।