
Apple कंपनी इस हफ्ते कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में नए iPads, Macbooks और एक्सेसरीज आदि शामिल हो सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस हफ्ते प्रेस रिलीज के जरिए नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग कर सकती है। साथ ही इन प्रोडक्ट्स को सीधे कंपनी की साइट पर लिस्ट किया जा सकता है। पुरानी लीक का रूख करें, तो जानकारी मिल चुकी है कि एप्पल कंपनी जल्द iPads Air Pro के नए मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें यूजर्स को 12.9 इंच डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, लिस्ट में आईपैड के लिए अपडेटेड Magic Keyboard आदि भी शामिल है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
MacRumors ने अपने X (Twitter) पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Apple कंपनी इस हफ्ते कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश कर सकती है। इन प्रोडक्ट्स को प्रेस रिलीज के जरिए रिवील किया जाएगा, जिसके बाद प्रोडक्ट्स सीधे कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिए जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
A few additional points: retail stores are low on MacBook Airs and iPad Pros; Stores are planning a minor refresh for this week (I think it’s a new accessory rather than a new product); Stores are planning a larger refresh early next week (which sounds more product-related). https://t.co/kUkeYjT4rK
— Mark Gurman (@markgurman) March 4, 2024
प्रोडक्ट्स की बात करें, तो इस लिस्ट में नए iPads, Macbooks और रिडिजाइन एक्सेसरीज आदि शामिल होंगे। Mark Gurman ने इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकरी दी है कि Apple नए iPad Pro, iPad Air और MacBook Air मॉडल्स पेश करेगी। इसके साथ Magic Keyboard और Apple Pencil एक्सेसरीज को भी पेश किया जाएगा।
इसके साथ उन्होंने यह भी साफ किया है कि ये सभी प्रोडक्ट्स लॉन्च इवेंट के जरिए पेश नहीं किए जाएंगे। इन्हें ऑनलाइन अनाउंसमेंट के जरिए पेश किया जा सकता है, जिसकी जानकारी प्रेस रिलीज व वेबसाइट के जरिए रिवील कर दी जाएगी।
दो नए iPad Pro मॉडल्स की बात करें, तो यह मॉडल M3 चिप के साथ दस्तक दे सकते हैं। इसके अलावा, इनमें कटिंग एज OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। iPad Air को 12.9 इंच ऑप्शन में पेश करने की भी उम्मीद है। नए MacBook Air मॉडल्स की बात करें, तो इनमें 13 इंच 15 इंच मॉडल्स को पेश किया जा सकता है, जिसमें M3 चिप मिलने की उम्मीद है।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस दौरान iPhone 15 और iPhone 15 Plus के लिए नए कलर ऑप्शन पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language