comscore

iPhone 17 के बाद अब Apple देगा नया सरप्राइज, जल्द होने वाला है ये डिवाइस लॉन्च

क्या आप जानना चाहते हैं कि iPhone 17 के बाद Apple का अगला बड़ा सरप्राइज क्या होगा? खबर है कि कंपनी Mac डिवाइस पर फोकस कर रही है और M5 Chip वाला नया MacBook Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: M5 चिप वाला नया MacBook Pro इसी साल होगा लॉन्च, Apple इन नए प्रोजेक्ट पर भी कर रहा काम

Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज को बाजार में उतारा है, लेकिन अब कंपनी का ध्यान अपने अगले बड़े प्रोडक्ट पर शिफ्ट हो गया हैइस बार फोकस Mac डिवाइस पर है और खबर है कि Apple आने वाले महीनों में M5 प्रोसेसर से लैस MacBook Pro पेश कर सकता है, बताया जा रहा है कि नए MacBook Pro मॉडल्स लगभग बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए तैयार हैंइसके साथ ही कंपनी MacBook Air (J813 और J815) और दो नए एक्सटर्नल डिस्प्ले (J427 और J527) पर भी काम कर रही है, उम्मीद है कि ये डिवाइस इस साल के अंत या फिर 2026 की पहली तिमाही तक लॉन्च हो सकते हैं।

क्यों खास है Apple का नया M5 Chip?

Apple का नया M5 चिप उसके लिए एक बड़ा कदम है, साल 2020 से Apple धीरे-धीरे Intel प्रोसेसर छोड़कर अपनी ही चिप बनाने पर ध्यान दे रहा हैहर नई चिप के साथ कंपनी ने लैपटॉप की स्पीड और बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया हैअब M5 चिप के जरिए Apple चाहता है कि उसके MacBook, Windows लैपटॉप्स से भी ज्यादा ताकतवर और भरोसेमंद साबित होंइस समय Windows लैपटॉप्स में Intel, AMD और Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर इस्तेमाल हो रहे हैंऐसे में Apple के लिए अपनी बढ़त बनाए रखना बहुत ज़रूरी हो गया है

Apple M5 chip MacBook Pro

AI को लेकर क्या काम कर रहा है Apple?

सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं, बल्कि Apple अब अपने AI स्ट्रैटेजी पर भी ध्यान दे रहा है, पिछले साल कंपनी ने Apple Intelligence प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, लेकिन आलोचकों का मानना था कि यह ChatGPT या Google Gemini जैसे चैटबॉट्स के स्तर का नहीं हैइस कमी को पूरा करने के लिए Apple 2026 में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा हैमार्च 2026 तक Apple अपने वॉयस असिस्टेंट Siri को नए रूप में पेश करेगा, जिसे प्रोजेक्ट Linwood कहा जा रहा हैयह नया वर्जन वेब सर्च करने, डिवाइस को सिर्फ वॉयस से कंट्रोल करने और ऑन-डिवाइस जानकारी का बेहतर इस्तेमाल करने में सक्षम होगा, साथ ही, कंपनी ने अंदर ही अंदर “Veritas” नाम का एक चैटबॉट ऐप भी टेस्ट करना शुरू कर दिया है।

Apple के भविष्य के प्लान और iPhone 17 Pro को लेकर क्यों उठे सवाल?

भविष्य में Apple अगले साल कई नए प्रोडक्ट्स लाने वाला है। इनमें सस्ता iPhone 17e, नया iPad Pro, iPad Air और बेसिक iPad शामिल हैं। Apple के CEO टिम कुक ने कर्मचारियों से कहा कि यह कंपनी के लिए एक “खास समय” है और आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, iPhone 17 Pro की मजबूती को लेकर कुछ सवाल उठे हैं, क्योंकि स्टोर्स में डेमो मॉडल्स पर खरोंचें देखी गईं। कंपनी ने कहा कि यह डिजाइन की गलती नहीं है, बल्कि MagSafe चार्जिंग स्टैंड के इस्तेमाल की वजह से हुआ है। कर्मचारियों को इसे नियमित साफ करने की सलाह दी गई है ताकि ग्राहकों को गलतफहमी न हो।