
Apple के प्रोडक्ट को काफी पसंद किया जाता है। चाहे आईफोन हो या Macbook, कंपनी के सभी डिवाइस लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। हर साल Apple धांसू फीचर्स के साथ नए डिवाइस लॉन्च करता है। पिछले साल कंपनी ने iPhone 14 Series के साथ नए वॉच आदि भी पेश किए थे। इस साल भी कंपनी नई आईफोन सीरीज लाने के साथ-साथ नई वॉच Mac Pro और Apple TV जैसे कई प्रोडक्ट लाने वाले हैं। आज इस आर्टिकल में आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाले Apple के कुछ खास प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं।
इस साल आने वाले Apple के खास प्रोडक्ट की लिस्ट में iPhone 15 Series है। इसके तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आएंगे। सीरीज में iPhone 15 Ultra भी आ सकता है। इस सीरीज के फोन में A16 Bionic चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 48MP का प्राइमरी का कैमरा मिल सकता है। इस सीरीज को अक्टूबर, 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। बेस मॉडल की कीमत 80,000 रुपये हो सकती है।
अपकमिंग WWDC 2023 में कंपनी अपना पहला 15 इंच वाला MacBook Air लॉन्च कर सकता है। इसमें Apple Silicon M3 मिलने की उम्मीद है। यह 13-inch MacBook Air से अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
एप्पल इस साल rOS के साथ अपना पहला VR हेडसेट RealityPro पेश कर सकता है। यह एक स्टैंडअलोन डिवाइस कहा जाता है और इसमें दो दो हाई रेजलूशन वाली OLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। Apple RealityPro AR/VR हेडसेट महंगा हो सकता है।
Apple इस साल एक एडवांस iMac की घोषणा कर सकता है। इसमें M2/M3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आईमैक का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा। हालांकि, दोनों के बीच मुख्य अंतर परफॉर्मेंस में होगा।
Apple इस साल अपने पहले मैक प्रो की घोषणा करेगा, जो कि 24 CPU कोर और 76 GPU कोर के साथ M2 Ultra प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। अन्य एप्पल सिलिकॉन प्रोडक्ट से अलग कंपनी आगामी मैक प्रो पर एक्सटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।
iPhone 15 Series के साथ कंपनी Apple Watch Series 8 पेश कर सकती है। इसमें नया प्रोसेसर के साथ-साथ Apple Watch Ultra जैसे नए फिटनेस फीचर्स मिलेंगे। इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language