
Apple iPhone 15 सीरीज पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस सीरीज में आने वाले डिवाइस iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max के फीचर से जुड़ी अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब इस लाइनअप की एक नई वीडियो लीक हुई है, जिसमें स्मार्टफोन्स के डमी यूनिट्स को देखा जा सकता है।
गैजेट 360 की रिपोर्ट के अनुसार, AppleTrack ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो को देखने से पता चला है कि iPhone 15 का डिजाइन iPhone 14 मॉडल से मिलता-जुलता है। अपकमिंग लाइनअप के चारों डिवाइस के ऐज कर्व्ड हैं और इनमें शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन्स के रियर में ग्लास पैनल लगा है।
सीरीज के टॉप-एंड मॉडल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया एक्शन बटन और एक यूनिफाइड बटन दिया गया है। इसके अलावा, सभी आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट मिलेगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जबकि प्रो वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में Dynamic Island फीचर दिया गया है, जो इस समय iPhone 14 सीरीज के टॉप-मॉडल में मौजूद है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो iPhone 15 व iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, आईफोन 15 प्रो और प्रो प्लस में A17 बायोनिक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
एप्पल ने अभी तक iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप के सभी स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने पिछले साल यानी 2022 में iPhone 14 को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में A15 बायोनिक चिपसेट और दमदार बैटरी दी गई है।
फोटोज क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP के दो सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language