26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro Max की नई डिटेल लीक, मिलेगा LG का पेरीस्कोप लेंस!

Apple iPhone 15 Pro Max के बारे में नई डिटेल सामने आई है। कंपनी इस फोन के कैमरा फीचर को अपग्रेड करेगी। इसमें LG का पेरीस्कोप लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 19, 2023, 10:36 AM IST

iPhone-15-USB-type-C
Apple iPhone 15 Pro may come with USB-C Port, curved design, thinner bezels and more

iPhone 15 Series को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल आए iPhone 14 Series के इस अपग्रेडेड वर्जन के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। यहां तक की फोन की कीमत का भी अंदाजा लगाया जा चुका है। एप्पल विशलेषक मिंग ची कुओ ने iPhone 15 Pro Max यानी iPhone 15 सीरीज के सबसे टॉप मॉडल में LG Innoteck का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। कंपनी काफी लंबे समय से आईफोन के कैमरा फीचर्स में अपग्रेड करने की तैयारी कर रही थी। इस पेरीस्कोप लेंस की वजह से फोन में एडीशनल ऑप्टिकल जूम मिल सकता है।

iPhone का कैमरा होगा अपग्रेड

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max के इस पेरीस्कोप लेंस को LG Innoteck और Jahwa Electronics सप्लाई करेगी, जिसमें LG का शेयर 70 प्रतिशत रहेगा, जबकि Jahwa इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 30 प्रतिशत रहेगा। एप्पल Japan Alps और Mitsumi को रिप्लेस करके इन दोनों कंपनियों को लेंस का सप्लायर बनाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG पहले से ही कई ब्रांड्स को अपने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट सप्लाई करता है। वहीं, Jahwa ने Samsung Electronics के साथ काम किया है। कंपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज और Galaxy A54 के लिए कंपोनेंट्स सप्लाई करेगी।

एप्पल इससे पहले iPhone के कैमरा के लिए स्प्रिंग टाइप का कैमरा एक्यूएटर्स का इस्तेमाल करता था। हालांकि, अब कंपनी इसके बॉल गाइड एक्यूएटर्स को रिप्लेस करने वाली है। इस साल कंपनी इस पेरीस्कोप कैमरा फीचर को केवल iPhone 15 Pro Max या iPhone 15 Ultra में इस्तेमाल करेगा। अगले साल आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में इस पेरीस्कोप कैमरा फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

TRENDING NOW

सितंबर में लॉन्च होगी सीरीज

Apple iPhone 15 Series को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी ने पिछले साल अपने प्रो मॉडल्स में डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल किया था। अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल में कंपनी इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी। यही नहीं, अपकमिंग सीरीज में कंपनी पहली बार USB Type C चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language