Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 30, 2023, 02:06 PM (IST)
Apple ने iPhone 14 Series में इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया है। इस फीचर की वजह से कई यूजर्स की जान बची है। एप्पल के लेटेस्ट आईफोन में आने वाले इस फीचर ने बर्फ में फंसी दो महिलाओं की जान बचाई है। एप्पल के बाद सैमसंग भी अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को लाने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल कर सकती है। एप्पल आईफोन 14 सीरीज में मिलने वाले इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की वजह से कनाडा के बर्फीले तुफान में फंसी इन दोनों महिलाओं की जान बच सकी है। और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut
कनाडा में रहने वाली ये महिलाएं ब्रिटिश कोलंबिया से वापस आ रही थी, जहां इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जहां इनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं था। ऐसे में एप्पल के फोन में मिलने वाली इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की वजह से SOS यानी इमरजेंसी सर्विस से संपर्क किया जा सका। एप्पल के कस्टमर केयर ने इमरजेंसी सर्विसेज से संपर्क किया, जिसके बाद इनका रेसक्यू किया जा सका। और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount
इस साल लॉन्च हुई iPhone 14 Series के सभी मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में इमरजेंसी SOS सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ-साथ इमरजेंसी क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिलता है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में काम कर रहा है। एप्पल जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों के iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है।
iPhone 14 सीरीज के डिवाइसेज Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं। इस सीरीज के प्रो मॉडल्स में प्रो मोशन टेक्नोलॉजी और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, प्रो डिवाइसेज यूनिक डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 Bionic चिप का इस्तेमला किया गया है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल्स A16 Bionic चिप के साथ आते हैं। साथ ही, इनमें 48MP का प्रो कैमरा सिस्टम दिया गया है। पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं और इनका बैटरी बैकअप भी अच्छा है।