
Apple ने WWDC में मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ iPadOS 17 को भी पेश किया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल के टैबलेट के लिए है, जिसमें कई इंटरैक्टिव विजेट्स और फीचर्स मिलेंगे। एप्पल ने इसके अलावा tvOS 17, WatchOS 10, macOS Sonoma भी इस इवेंट में पेश किया है। साथ ही, अपने डिवाइसेज के लिए कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स को भी पेश किया है।
iPad OS 17 में एप्पल ने पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन फीचर दिया है। यूजर्स अब अपने टैबलेट के मेन डिस्प्ले को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। साथ ही, इसमें भी नया फोटो फीचर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके टैबलेट के लॉक स्क्रीन पर अपना पसंदीदा फोटो लगाया जा सकेगा। यूजर्स इसमें लाइव फोटो या स्लो मोशन इफेक्ट वाले इमेज भी लगा सकेंगे।
इसके साथ ही, iPad OS 17 में इंटरेक्टिव विजेट्स भी जोड़े गए हैं। यूजर्स अपने पसंद के विजेट्स इसमें इस्तेमाल कर सकेंगे। iPad OS 17 का अपडेट डेवलपर्स प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को तुरंत मिलने लगेगा, जबकि इसका पब्लिक बीटा अगले महीने मिलेगा।
Apple TV 4K के लिए कंपनी ने tVOS 17 पेश किया है। इसमें यूजर्स के लिए कई तरह के इंटरैक्टिव और फन फीचर्स जोड़े गए हैं। एप्पल ने इसमें नया कंट्रोल सेंटर फीचर जोड़ा है, जो iPhones की तरह काम करता है। इसके साथ ही Apple TV+ के साथ-साथ अन्य लोकप्रिंय स्ट्रीमिंग ऐप्स भी इसमें मिलेंगे। साथ ही, होम स्क्रीन पर Apple Music, Apple Fitness+, Apple Arcade जैसे ऐप्स मिलेंगे।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स अपने iPhones और iPads पर आने वाले फेसटाइम कॉल्स यानी वीडियो कॉल्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Apple TV और Apple TV 4K के लिए साल के आखिर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एप्पल ने इसे दुनिया का सबसे एडवांस डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम बताया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन में यूजर्स को बेहतरीन स्क्रीन सेवर्स और दमदार विजेट्स मिलेंगे। इसमें यूजर्स डेस्कटॉप पर एक क्लिक के साथ इंटरेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें iPhone और Mac का इकोसिस्टम ऐसा बनाया गया है कि विजेट्स को किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Safari ब्राउजर में भी बड़ा अपग्रेड मिलेगा। इसमें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स कॉल के दौरान अपने वर्क को शेयर कर सकेंगे। वीडियोज में इमेोजी, बलून्स आदि भी जोड़ सकेंगे, ताकि वो इंटरैक्टिव लगे। यह भी फिलहाल एप्पल डेवलपर्स प्रोग्राम वाले यूजर्स को मिलेगा। इसका पब्लिक बीटा अगले महीने से मिलेगा।
एप्पल ने अपने WatchOS 10 का यूजर इंटरफेस पूरी तरीके से रिडिजाइन किया है। इसमें नया स्मार्ट स्टैक फीचर मिलता है, जिसके साथ नया मैट्रिक्स, वर्कआउट व्यूज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगा। साथ ही, इसमें वापर मीटर्स, स्पीड सेंसर और केडेंस सेंसर भी दिया गया है। वॉच के मैप कैपेबिलिटीज को भी बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा मेंटल हेल्थ टूल भी इसमें जोड़ा गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर्स के लिए आज से उपलब्ध है, जबकि इसका पब्लिक बीटा अगले महीने से फ्री में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language