
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 07, 2025, 06:51 PM (IST)
iOS 26.0.1 Update
अगर आप भी हर दिन आने वाली अनजान या स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो Apple आपके लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है। iOS 26 अपडेट के साथ iPhone में अब एक नया फीचर Call Screening जोड़ा गया है, जो आपको अनचाही कॉल्स से बचाने में मदद करेगा। अक्सर लोगों को “लोन ऑफर”, “इनाम जीतने” या “स्पेशल डील्स” जैसी नकली कॉल्स आती रहती हैं जिनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है, लेकिन अब Apple का यह नया फीचर आपकी ओर से उन कॉल्स को हैंडल करेगा और आपको तय करने देगा कि कॉल उठानी है या नहीं। और पढें: iOS 26 Developer Beta 1: कैसे अपने iPhone में इंस्टॉल करें नया अपडेट? जानें आसान प्रोसेस
पहली नजर में यह फीचर किसी आम स्पैम डिटेक्शन टूल जैसा लग सकता है, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट है। जब कोई अनजान कॉल आती है तो यह फीचर आपके फोन की बजाय खुद उस कॉल को उठाता है और कॉलर से जानकारी लेता है। स्क्रीन पर आपको रियल टाइम में दिखेगा कि सामने वाला क्या बोल रहा है और किस मकसद से कॉल कर रहा है। इससे आप तुरंत तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या उसे वॉइसमेल में जाने देना है। अब आपको झूठे बैंक कॉल्स या अजीब ऑफर्स से निपटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Apple WWDC 2025: iOS 26 से उठा पर्दा, मिला नया Liquid Glass डिजाइन
Apple ने इस फीचर को अपने Live Voicemail सिस्टम से भी जोड़ा है। यानी अब जब कोई वॉइसमेल छोड़ रहा होगा तो आप उसे सुनने की बजाय स्क्रीन पर उसका ट्रांसक्रिप्शन यानी टेक्स्ट देख सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और आपको फालतू कॉल्स से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा Apple ने पूरी Phone App को भी नया रूप दिया है। अब Favorites, Recents और Voicemails एक ही जगह दिखेंगे, जिससे यूजर्स को अलग-अलग टैब पर जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही एक नया फीचर Hold Assist भी जोड़ा गया है, जो तब काम आता है जब आप किसी कॉल पर लंबे समय से होल्ड पर हों यह आपको तुरंत अलर्ट करेगा जब दूसरी तरफ से कोई इंसान लाइन पर आएगा।
इस नए फीचर को एक्टिव करना भी बेहद आसान है, जैसे ही आप अपने iPhone को iOS 26 में अपडेट करेंगे, बस Settings → Phone → Call Screening में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार तय कर सकते हैं कि किन कॉल्स को स्क्रीन किया जाए और नोटिफिकेशन कैसे दिखें। आज के दौर में जब अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स का मतलब ज्यादातर धोखाधड़ी या समय की बर्बादी होता है, Apple का यह फीचर वाकई एक राहत देने वाला कदम है। यह न सिर्फ आपका समय बचाएगा बल्कि आपको कॉल करने वालों पर पूरा नियंत्रण देगा। Apple का यह अपडेट यूजर्स के लिए सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि एक तरह की मानसिक शांति लेकर आया है।