Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 02, 2025, 03:56 PM (IST)
Image Source: MacRumors
Apple अपने नए iOS 26.2 अपडेट को जल्द ही रोल आउट करने वाली है और इसके दिसंबर के मध्य में आने की पूरी उम्मीद है। कंपनी आमतौर पर अपने दूसरे iteration updates को दिसंबर की दूसरी सप्ताह में जारी करती है। इस बार Apple थोड़ा पीछे चल रही है क्योंकि चौथा बीटा अभी तक जारी नहीं हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीटा 4 दिसंबर 2 से 4 के बीच आ सकता है, उसके बाद दिसंबर 8 से 11 के बीच रिलीज कैंडिडेट और आखिर में 15 या 16 दिसंबर को फाइनल अपडेट मिल सकता है। हालांकि थोड़ा तेज प्रोसेस अपनाते हुए Apple अपडेट को 11 दिसंबर के आसपास भी जारी कर सकती है, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखने पर मध्य-दिसंबर वाली टाइमलाइन सबसे सही लगती है।
iOS 26.2 अपडेट iPhone 11 सीरीज के बाद के सभी मॉडल्स में आने की उम्मीद है, जिससे भारत के ज्यादातर एक्टिव यूजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे। हालांकि Apple Intelligence फीचर्स केवल iPhone 15 Pro और उससे नए मॉडलों में ही काम करेंगे क्योंकि इन फीचर्स के लिए एडवांस्ड हार्डवेयर की जरूरत होती है। पुराने iPhones इन हाई-एंड AI क्षमताओं को सपोर्ट नहीं कर पाते, इसलिए Apple ने उन्हें इन्हें एक्सक्लूसिव बनाया है। इसके बावजूद सामान्य यूजर्स को भी कई नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा।
iOS 26.2 बड़ा बदलाव नहीं लाता, लेकिन कई छोटे-छोटे फीचर्स को बेहतर बनाकर यूजर एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है। लॉक स्क्रीन पर अब Liquid Glass इफेक्ट की ट्रांसपेरेंसी एडजस्ट करने का नया स्लाइडर मिलेगा। AirDrop के लिए नया वन-टाइम कोड फीचर जोड़ा जाएगा, जिससे बिना कॉन्टैक्ट सेव किए भी सुरक्षित तरीके से फाइल शेयरिंग हो सकेगी और कोड 30 दिन तक वैलिड रहेगा। Freeform में पहली बार टेबल सपोर्ट आने की उम्मीद है, जो प्लानिंग और टीमवर्क को आसान बनाएगा। Apple Music में ऑफलाइन lyrics सपोर्ट मिलेगा, जबकि Podcasts ऐप को Apple Intelligence के जरिए बेहतर चैप्टर्स और ‘Podcast Mentioned’ फीचर मिलने वाला है, जिससे यूजर्स सीधे किसी रेफरेंस एपिसोड पर पहुंच सकेंगे।
iOS 26.2 में अब Reminders ऐप में अलार्म बजने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें Stop और Snooze जैसे आसान बटन होंगे। Sleep Tracking यानी नींद रिकॉर्ड करना भी और ज्यादा सही होगा क्योंकि नया Sleep Score यूजर की असली फीलिंग्स को अच्छे से दिखाएगा। Live Translation फीचर अब और बेहतर होगा और AirPods में यह पूरे यूरोपियन यूनियन में काम करेगा। जापान में नए नियमों की वजह से यूजर्स को कुछ बड़े बदलाव मिलेंगे। अब वे थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से भी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे और Siri की जगह कोई और डिजिटल असिस्टेंट चुन सकेंगे। कुल मिलाकर iOS 26.2 एक आसान और भरोसेमंद अपडेट है, जिसमें कई नई सुविधाएं हैं, जिसका इंतजार लाखों iPhone यूजर्स कर रहे हैं।