comscore

Apple iOS 17 की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन से मिलेगा लेटेस्ट OS का अपडेट

Apple ने एप्पल इवेंट 2023 (Apple Event 2023) में iOS 17 ओएस की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसमें यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, iPadOS 17 से लेकर tvOS 17 को भी रोलआउट किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2023, 12:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने iOS 17 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
  • आईओएस 17 के साथ iPadOS 17 से लेकर tvOS 17 को भी रोलआउट किया जाएगा।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम को WWDC 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने Apple Event 2023 में iOS 17 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट अगले हफ्ते से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा। इस ओएस में यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलेंगे, जो उन्हें बहुत काम आएंगे। इसके अलावा, टीवी, मैक और आईपैड यूजर्स के लिए भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के अपडेट को रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि अमेरिकन टेक जाइंट Apple ने इस साल जून में WWDC 2023 के दौरान iOS 17 से लेकर tvOS 17 तक को ऑफिशियली लॉन्च किया था। इसके बाद टेस्टिंग के लिए कई बीटा अपडेट भी रिलीज किए गए। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

इस दिन iPhone यूजर्स को लेटेस्ट OS

एप्पल के मुताबिक, आईओएस 17 को 18 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए फ्री रोलआउट किया जाएगा। यानी कि यूजर्स इस तारीख से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पाएंगे। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

ऐसे हैं iOS 17 के फीचर

iOS 17 के आने से अब आईफोन यूजर्स कॉन्टैक्ट्स में फुल साइज फोटो लगा सकेंगे। इसमें यूजर्स मेमोजी का उपयोग भी कर पाएंगे और इसमें बदलाव करने की सुविधा मिलेगी। इसमें अपग्रेडेड वॉइसमेल भी मिलेगा, जिससे फायदा यह होगा कि जब भी कोई वॉइसमेल भेजेगा, तो वह मेल आपको आपकी स्क्रीन पर लॉक-स्क्रीन पर नजर आएगा।

आईओएस 17 के तहत एप्पल मैप्स को डाउनलोड करने के साथ-साथ ऑफलाइन देख पाएंगे। इसमें फिल्टर भी मिलेगा। इसकी मदद से आप अपने आसपास की पार्किंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को आसानी से खोज सकेंगे। इसके अलावा, Health ऐप मूड ट्रैकर भी मिलेगा, जो आपकी हर गतिविधी को ट्रैक करके आपको आपके मूड के बारे में विस्तार से बताएगा।

मिलेगा Journal App

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया Journal ऐप मिलेगा। इसके अलावा, आप AirTags को अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर कर सकेंगे।

इन फोन्स को मिलेगा OS

iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Pro, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone SE 3rd Gen, iPhone SE 2nd Gen, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 11, iPhone XS Max, iPhone XS और iPhone XR।

इन डिवाइस को नहीं मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

iPhone X, iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7 Plus, iPhone 7, iPhone 6s Plus, iPhone 6a और iPhone SE को iOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा।