
Apple जल्द ही अपने iPhones के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17.3 रिलीज कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो यह अपडेट अगले हफ्ते आईफोन्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आईफोन में कई नए काम के फीचर्स दस्तक देंगे। इन नए फीचर्स में Stolen Device Protection, collaborative Apple Music playlists आदि शामिल है। आइए जानते हैं इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलने वाले नए फीचर्स की डिटेल।
iOS 17.3 सॉफ्टवेयर अपडेट की रोलआउट डेट फिलहाल कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन लीक की मानें तो यह अपडेट अगले हफ्ते 23 जनवरी को रोलआउट किया जाएगा। रोलआउट होते ही यह अपडेट सभी iPhones तक पहुंच जाएगा। वैसे तो इसे फेज मैनर में ओवर-द-एयर जारी किया जाएगा, ऐसे में आप-तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि, इसे आप मैनुअली भी अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।
ओवर-द-एयर जारी किए iOS 17.3 अपडेट को आप अपने डिवाइस में मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
1. सबसे पहले अपने आईफोन के Settings में जाएं।
2. इसके बाद General पर टैप करें।
3. अगर आपके डिवाइस को लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हो गया होगा, तो आपको Software Update में iOS 17.3 अपडेट दिखने लगेगा। आप यहां से मैनुअली भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
Stolen Device Protection– जैसे कि हमने बताया iOS 17.3 अपडेट के जरिए आईफोन यूजर्स को कई काम के फीचर्स प्राप्त होंगे। इनमें से एक फीचर Stolen Device Protection है। यह आईफोन के लिए एक बहुत ही जरूरी सिक्योरिटी फीचर है, जो कि आपके गुम हुए आईफोन का एक्सेस किसी दूसरे के हाथों में जाने से रोकता है। भले ही आपके आईफोन का पासवर्ड किसी दूसरे को पता हो, लेकिन यह फीचर फेस आईडी व टच आईडी के तहत किसी दूसरे को आपके फोन का एक्सेस नहीं लेने देता।
Collaborative Apple Music playlists- इस फीचर के तहत iOS 17.3 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स को कॉलेब्रेटिव Apple Music प्लेलिस्ट क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए आप न केवल प्ले-लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे बल्कि इसका लिंक आप आसानी से दूसरों को शेयर कर सकेंगे।
New Unity Bloom wallpaper- इस फीचर के तहत आपके आईफोन व आईपैड में नए New Unity Bloom wallpaper का सपोर्ट प्राप्त होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language