Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 24, 2023, 11:02 AM (IST)
Apple ने iPhone के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट का नाम iOS 16.3 है और यह स्टेबल वर्जन में जारी हुआ है। इस लेटेस्ट अपडेट से यूजर्स को iCloud के लिए एडवांस डाटा प्रोटेक्शन दी है। इस अपडेट के बाद यूजर्स Two-Factor Authentication के लिए फिजिकल सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है और जल्द ही सभी के पास इसको इंस्टॉल करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। और पढें: iOS 26 Release: इंतजार खत्म भारत में iOS 26 आज होगा लाइव, जानें किन iPhones को मिलेगा नया अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड
Apple ने हाल ही में लॉन्च HomePod 2nd Generation के लिए भी सपोर्ट दिया है। इसके अलावा कंपनी ने iPhone 14 Pro Max में होने वाली होरिजोनटल लाइंस की समस्या को फिक्स कर लिया है। ऐप्पल ने ब्लैक हिस्ट्री मंथ को सेलिब्रेट करते हुए यूनिटी ऑफ वॉलपेपर शामिल किया है। और पढें: Apple iOS 26 की रिलीज डेट अनाउंस, इन आईफोन को सबसे पहले मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट
Apple iOS 16.3 के अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को Emergency SOS को एक्टिवेट करने के लिए पावर बटन और volume up/down बटन को एक साथ दबाकर नहीं रखना होगा। साथ ही कंपनी ने फ्रीफॉर्म ऐप के शेर्ड बोर्ड पर नजर नहीं आने वाले ऐप्पल पेंसिल और फिंगर नहीं दिखाने वाली समस्या को भी फिक्स कर दिया है। आइए ऑफिशियल चेंजेस पर एक नजर डालते हैं। और पढें: Apple Awe Dropping Event 2025: iPhone 17 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें कहां देखें इवेंट की Live Stream
लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा, वहां जनरल सेटिंग्स के अंदर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लक करना होगा। ऐप्पल ने iOS 16.3 के साथ iPadOS 16.3 और WatchOS 9.3 को अपडेट कर दिया है।