Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 29, 2024, 09:41 AM (IST)
Apple iMac M4 लॉन्च हो गई है। कंपनी ने नए चिपसेट के साथ iMac भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस एक या दो नहीं बल्कि सात करल ऑप्शन में पेश किया है। इसकी सेल भारत में अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इस नए iMac को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ-साथ ऐप्पल ने आईफोन, iPad के लिए Apple intelligence भी रोल आउट कर दिया है। यूजर्स इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। आइये, नए iMac की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं। और पढें: PC और कंसोल के बाद iPhone और iPad पर भी जल्द आएगा ये फेमस Game, Apple Arcade पर इस तारीख से होगा उपलब्ध
Apple iMac M4 की कीमत 1,34,990 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। इसकी सेल 8 नवंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसे Green, Yellow, Orange, Pink, Purple, Blue और Silver कलर में लाया गया है। और पढें: Apple 2026 में ला सकता है पहला फोल्डेबल iPhone और वापस आ सकता है Touch ID, लीक में हुआ बड़ा खुलासा
फीचर्स की बात करें तो इस नए iMac में M4 चिपसेट दिया गया है। AI के लिए इंजीनियर और Apple इंटेलिजेंस के लिए तैयार की गई यह चिप रोजमर्रा के कामों के लिए 1.7x तक तेज परफॉरमेंस देती है। साथ ही, फोटो एडिटिंग और गेमिंग जैसी रिसोर्स-इंटेंसिव एक्टिविटी के लिए 2.1x तक फास्ट परफॉरमेंस देती है, जो M1 वाले पिछले iMac से बेहतर है। और पढें: iPhone 17 हुआ 4000 रुपये सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहां मिलेगा Offer
इसके अलावा, इसमें 16GB RAM मिलती है, इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, नए iMac में 24 इंच का 4.5k Retina डिस्प्ले दिया गया है। ऑप्शनल नैनो-टेक्सचर ग्लास फिनिश के साथ यह डिस्प्ले धूप वाले लिविंग रूम से लेकर अच्छी तरह से रोशनी वाले खुदरा स्थानों तक, सभी जगह पर अच्छा फील देती है।
Facetine के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में छह स्पिकर ऑडियो सिस्टम मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए M4 iMac में USB-C, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 दिया गया है। यह Touch ID के साथ आता है।