comscore

Apple iMac M4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

Apple iMac M4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को 16GB RAM जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 29, 2024, 09:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iMac M4 लॉन्च हो गई है। कंपनी ने नए चिपसेट के साथ iMac भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस एक या दो नहीं बल्कि सात करल ऑप्शन में पेश किया है। इसकी सेल भारत में अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इस नए iMac को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ-साथ ऐप्पल ने आईफोन, iPad के लिए Apple intelligence भी रोल आउट कर दिया है। यूजर्स इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। आइये, नए iMac की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

Apple iMac M4

Apple iMac M4 की कीमत 1,34,990 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। इसकी सेल 8 नवंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसे Green, Yellow, Orange, Pink, Purple, Blue और Silver कलर में लाया गया है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

नए Mac के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस नए iMac में M4 चिपसेट दिया गया है। AI के लिए इंजीनियर और Apple इंटेलिजेंस के लिए तैयार की गई यह चिप रोजमर्रा के कामों के लिए 1.7x तक तेज परफॉरमेंस देती है। साथ ही, फोटो एडिटिंग और गेमिंग जैसी रिसोर्स-इंटेंसिव एक्टिविटी के लिए 2.1x तक फास्ट परफॉरमेंस देती है, जो M1 वाले पिछले iMac से बेहतर है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा, इसमें 16GB RAM मिलती है, इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, नए iMac में 24 इंच का 4.5k Retina डिस्प्ले दिया गया है। ऑप्शनल नैनो-टेक्सचर ग्लास फिनिश के साथ यह डिस्प्ले धूप वाले लिविंग रूम से लेकर अच्छी तरह से रोशनी वाले खुदरा स्थानों तक, सभी जगह पर अच्छा फील देती है।

Facetine के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में छह स्पिकर ऑडियो सिस्टम मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए M4 iMac में USB-C, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 दिया गया है। यह Touch ID के साथ आता है।