04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple, Google ने Amazon को दी चेतावनी, कहा- Kindle ऐप पर नहीं होने चाहिए एडल्ट कंटेंट

Amazon Kindle ऐप पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर एप्पल और गूगल ने डेवलपर को चेतावनी जारी किया है और कहा है कि अमेजन अपने कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत बनाए।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 19, 2023, 10:19 AM IST

Amazon-kindle

Story Highlights

  • Apple और Google ने अमेजन को चेतावनी दी है।
  • अमेजन किंडल पर मौजूद एडल्ट कंटेंट को हटाने के लिए कहा है।
  • अमेजन फिलहाल मामले की जांच कर रहा है।

Apple और Google ने Kindle ऐप पर मौजूद एडल्ट और पोर्नोग्राफिक कंटेंट पर Amazon को चेतावनी दी है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के लर्निंग ऐप Kindle के जरिए बच्चे पोर्नोग्राफिक कंटेंट एक्सेस कर ले रहे हैं। एप्पल और गूगल ने अमेजन से कंटेंट मोडरेशन को और मजबूत करने की सलाह ती है। रायटर्स द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट में Amazon Kindle ऐप पर कई ऐसे कंटेंट्स मिले हैं, जिनमें न्यूड फोटोग्राफ्स और पोर्नोग्राफिक्स चीजें मौजूद हैं।

क्या है मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन किंडल ऐप पर “75 hot fully nude photos of a young blonde” और “Real Erotica: Amateur Naked Girls – Vol. 4″ जैसे ई-बुक्स मौजूद हैं, जिसे बच्चे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इन दोनों ई-बुक में सेक्सुअल एक्टिविटी वाली तस्वीरें शामिल हैं, जो बच्चों की मानसिकता के लिए सही है। एप्पल और गूगल ने इस रिपोर्ट के आधार पर अमेजन से इन तरह के कंटेंट को हटाने के लिए कहा है और कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया है।

दोनों बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कहा है कि यह उनके पॉलिसी का उल्लंघन है। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि दो पैरेंट्स ने कहा है कि उनके टीनएजर्स बच्चों ने अमेजन किंडल ऐप के ई-बुक सब्सक्रिप्शन के जरिए इस तरह के पोर्नोग्राफिक कंटेंट डाउनलोड्स किए हैं। ये सभी कंटेंट Amazon Kindle ऐप के ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं। टीनएजर्स के पैरेंट्स ने रॉयटर्स को अपना नाम नहीं बताया और कहा कि किंडल ऐप के सब्सक्रिप्शन के लिए 10 डॉलर यानी लगभग 820 रुपये खर्च किए हैं।

अमेजन करेगा सख्त कार्रवाई

Kindle ऐप बनाने वाली कंपनी Amazon ने रॉयटर्स को स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हम अपने यूजर्स को बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए तत्पर हैं और हम इसे गंभीरता से देख रहे हैं। हम सभ मौजूद विकल्पों और कंटेंट्स को रिव्यू कर रहे हैं और जो भी इसमें लिप्त होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Apple ने कहा है कि हमने ऐप डेवलपर्स के सामने यह मुद्दा उठाया है और उनके साथ मिलकर हमारे कंप्लायेंट और गाइडलाइंस को पूरा करने का काम कर रहे हैं। गूगल ने भी स्टेटमेंट जारी करके बताया कि गूगल प्ले पर सेक्सुअल कंटेंट प्रमोट करने वाले ऐप्स को अनुमति नहीं है, हमने डेवलपर्स से इसके लिए संपर्क किया है।

TRENDING NOW

Amazon इस समय दुनिया का सबसे बड़ा ई-बुक डिस्ट्रीब्यूटर है, जिसकी ग्लोबल मार्केट में दो-तिहाई हिस्सेदारी है। अमेजन किंडल पर मौजूद एडल्ट कंटेंट सेल्फ पब्लिशिंग के जरिए आ गए होंगे। अमेजन किंडल पर ऑथर्स को अपने कंटेंट को खुद से पब्लिश करने का विकल्प रहता है, जो इंस्टैंटली अमेजन के जरिए अपनी किताबें पब्लिश कर सकते हैं। हालांकि, अमेजन किंडल के सेल्फ पब्लिशिंग आर्म का कहना है कि अगर कोई कंटेंट ऑफेंसिव और गलत होता है यानी जिसमें पोर्नोग्राफी या फिर एडल्ट मटीरियल होते हैं उन्हें पब्लिश नहीं किया जाता है। अमेजन किंडल के जरिए बच्चे ई-बुक्स को पढ़ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language