Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 30, 2025, 02:05 PM (IST)
Apple foldable iPhone
और पढें: Samsung ने गलती से फोल्डेबल iPhone का खोला राज, कितनी होगी कीमत
Apple अब आखिरकार फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का पहला फोल्डेबल iPhone सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकता है। यह फोन iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा। Apple ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन JPMorgan की एक ताजा रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और संभावित फीचर्स का जिक्र किया गया है। इस फोल्डेबल iPhone को “बुक-स्टाइल” डिजाइन में लाया जाएगा, जो Samsung Galaxy Z Fold सीरीज जैसा होगा। और पढें: दो iPhone Air को जोड़कर बनाए गए डिवाइस जैसा दिखेगा Foldable iPhone, लीक में हुआ खुलासा
इस फोन में 7.8 इंच की इनर फोल्डेबल डिस्प्ले और 5.5 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका इनर डिस्प्ले क्रीज-फ्री यानी बिना मुड़ी हुई लकीरों के होगा, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। यह फोन जब फोल्ड होगा तो इसकी मोटाई लगभग 9.2mm होगी और जब पूरी तरह खुल जाएगा तो यह सिर्फ 4.6mm मोटा रह जाएगा। इसके अलावा इसमें एल्यूमिनियम अलॉय का मिडिल फ्रेम और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। और पढें: Apple का फोल्डेबल iPhone 2026 में हो सकता है लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
JPMorgan एनालिस्ट समिक चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोल्डेबल iPhone की कीमत करीब $1,999 यानी लगभग ₹1,74,000 हो सकती है। वहीं कुछ पुरानी लीक में इसकी कीमत $2,300 (लगभग ₹1,99,000) तक बताई गई थी। शुरुआत में Apple इस डिवाइस को सीमित यूनिट्स में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2027 के वित्तीय वर्ष में इसकी बिक्री “लो-टीन्स मिलियन यूनिट्स” यानी लगभग 10-19 मिलियन यूनिट्स तक हो सकती है और 2029 तक यह आंकड़ा 40 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच सकता है।
समिक चटर्जी की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस फोल्डेबल iPhone की सप्लाई चेन से Amphenol और Corning जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है। Amphenol इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर्स बनाती है और Corning खास किस्म का ग्लास बनाती है। इन कंपनियों को वॉल्यूम से नहीं बल्कि फोल्डेबल फोन में ज्यादा मटीरियल कंटेंट की वजह से मुनाफा होगा। कुल मिलाकर यह फोन Apple के लिए लगभग $65 बिलियन (करीब ₹5.6 लाख करोड़) का रेवेन्यू चांस पैदा कर सकता है। अब देखना यह होगा कि Apple का यह पहला फोल्डेबल iPhone मार्केट में कितना धमाल मचाता है।