
Apple हर साल सितंबर में अपना ग्रैंड लॉन्च इवेंट आयोजित करता है और इस बार भी कंपनी 9 सितंबर 2025 को कैलिफोर्निया में ‘Awe Dropping’ नाम से इवेंट करने जा रही है। इस बार का इवेंट बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी एक नया iPhone Air मॉडल भी ला सकती है जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। इसके अलावा कंपनी Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd Gen) भी पेश कर सकती है। Apple का यह इवेंट सिर्फ नए प्रोडक्ट्स के लिए ही नहीं बल्कि पुराने प्रोडक्ट्स को डिस्कंटीन्यू करने के लिए भी जाना जाता है।
Apple का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि कंपनी हर नए लॉन्च के बाद कुछ पुराने प्रोडक्ट्स को हटाती है। इस बार भी यही होने की संभावना है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को डिस्कंटीन्यू कर सकती है। यानी ये मॉडल अब धीरे-धीरे मार्केट से गायब होने लगेंगे। हालांकि जब तक इनका स्टॉक मौजूद है, ग्राहक इन्हें खरीद पाएंगे। इन मॉडल्स की जगह नए iPhone 17 सीरीज और iPhone 16 सीरीज के फोन मार्केट में उपलब्ध रहेंगे।
iPhone सीरीज का यह नियम रहा है कि नए मॉडल आने के बाद पुराने मॉडल की कीमतों में गिरावट आती है। माना जा रहा है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus आने वाले समय में सबसे किफायती फ्लैगशिप iPhone बन जाएंगे। रिपोर्ट्स कहती हैं कि पुराने मॉडल्स की कीमतें आमतौर पर $100 (करीब 8,800 रुपये) तक कम हो जाती हैं। यानी ग्राहक बिना किसी ऑफर के भी iPhone को पहले से काफी कम दाम में खरीद पाएंगे। ऐसे में जो लोग सस्ता फ्लैगशिप iPhone लेना चाहते हैं, उनके लिए लॉन्च के बाद का समय सबसे बेहतर होगा।
सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Apple की SmartWatch और AirPods लाइनअप में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 लॉन्च होने के बाद पुरानी Watch Series 10 और Watch Ultra 2 को कंपनी बंद कर सकती है। इसी तरह, नए AirPods Pro (3rd Gen) के आने के बाद मौजूदा AirPods Pro (2nd Gen) को भी डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है। यानी Apple धीरे-धीरे अपनी प्रोडक्ट लाइन को अपग्रेड करेगा और नए मॉडलों को मार्केट में जगह देगा। यह कदम कंपनी के लिए जरूरी भी है ताकि टेक्नोलॉजी अपडेटेड रहे और ग्राहकों को नए फीचर्स के साथ फ्रेश एक्सपीरियंस मिल सके।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language